नीता अंबानी की छोटी बहू का शाही अंदाज, 35 साल पुराने कॉरसेट में दिखीं बेहद खूबसूरत, फैंस हुए दीवाने
फिल्मी सितारों से ज्यादा अंबानी परिवार की लेडीज के स्टाइल की चर्चा होती है। हाल ही में राधिका मर्चेंट का लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है। हाल ही में वह बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आईं, जिसकी खूब चर्चा हो रही है।

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी का परिवार हमेशा सुर्खियों में रहता है, खासकर उनकी दोनों बहुएं—श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट। इनका स्टाइल सेंस लोगों को काफी पसंद आता है, और उनके लुक्स को फॉलो करना ट्रेंड बन चुका है। राधिका मर्चेंट हमेशा अपने यूनिक फैशन चॉइसेस से सबको प्रभावित करती हैं। उनके लाजवाब और मॉर्डन स्टाइलिंग से हर कोई उनका दीवाना हो जाता है। इस बार भी उन्होंने अपने रॉयल अंदाज से सभी को चकित कर दिया, और उनके ग्रेसफुल लुक की खूब चर्चा हो रही है। लोग उनकी खूबसूरती और एलिगेंस की तुलना किसी शाही राजकुमारी से कर रहे हैं।
रॉयल लुक में बिखेरा जलवा
राधिका मर्चेंट अपने आउटफिट्स में बारीकी का खास ध्यान रखती हैं और कुछ अलग और यूनिक पहनना पसंद करती हैं। इस बार भी उन्होंने अपने स्टाइल से सभी का ध्यान खींचा। मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर आयोजित विविएन वेस्टवुड के डेब्यू फैशन शो में जहां सितारे वेस्टर्न लुक में नजर आए, वहीं राधिका ने अपनी एलिगेंट साड़ी से सबको चौंका दिया। उन्होंने पेस्टल पिंक और ग्रीन गार्डन प्रिंट वाली शिफॉन साड़ी को एक विंटेज कॉर्सेट टॉप के साथ कैरी किया, जो उनके लुक का सबसे खास हिस्सा रहा।
View this post on Instagram
35 साल पुराना विंटेज कॉर्सेट बना चर्चा का विषय
राधिका का यह कॉर्सेट कोई साधारण कपड़ा नहीं, बल्कि एक ऐतिहासिक फैशन पीस था। यह विविएन वेस्टवुड के 1990-91 के संग्रह का हिस्सा था, जिसमें 18वीं शताब्दी की तेल चित्रकला की भव्यता को दर्शाने वाले पोर्ट्रेट्स बने थे। यह डिज़ाइन वेस्टवुड के सबसे प्रतिष्ठित कलेक्शनों में से एक रहा है, जिसे 35 साल बाद फिर से प्रदर्शित किया गया। इस क्लासिक पीस को पहनकर राधिका ने अपने लुक में रॉयल टच जोड़ दिया।
फैंस हुए दीवाने
अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए राधिका ने पर्ल चोकर और खुले बालों को चुना, जिससे उनकी खूबसूरती और भी निखरकर आई। उनके इस स्टाइलिश और रॉयल अवतार को देखकर फैंस भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह सके। एक यूजर ने कमेंट किया, “राधिका इस आउटफिट में किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं!” वहीं, दूसरे फैन ने लिखा, “राधिका ट्रेडिशनल और ग्लैमर, दोनों में परफेक्ट बैठती हैं!”
राधिका का यह विंटेज स्टाइल न सिर्फ अनोखा था, बल्कि उनके रॉयल अंदाज को भी पूरी तरह से परिभाषित कर रहा था।