छत्तीसगढ़: मिड-डे मील में निकली मरी हुई छिपकली, खाना खाते ही 65 छात्र बीमार, जांच में जुटा प्रशासन
छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मिड-डे मील खाने के बाद एक प्राथमिक विद्यालय के 65 बच्चे बीमार हो गए। जानकारी के मुताबिक, भोजन में मरी हुई छिपकली पाई गई थी। खाना खाने के कुछ देर बाद ही कई छात्रों की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें तुरंत कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी बच्चों की हालत में सुधार हुआ और उन्हें शुक्रवार दोपहर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

बलरामपुर, छत्तीसगढ़: मिड-डे मील में मरी छिपकली मिलने से 65 बच्चे बीमार, प्रशासन ने शुरू की जांच
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जिले के सुदूरवर्ती कुसमी ब्लॉक स्थित गजाधरपुर तुर्रीपानी प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को मिड-डे मील खाने के बाद 65 बच्चे बीमार हो गए। बताया जा रहा है कि भोजन में मरी हुई छिपकली मिली थी, जिसे खाने के दौरान एक छात्रा ने अपनी प्लेट में देखा।
छात्रा ने तुरंत केयरटेकर को सूचना दी, जिसके बाद भोजन को तुरंत रुकवा दिया गया। हालांकि तब तक अधिकांश बच्चों ने खाना खा लिया था। कुछ ही देर में बच्चों को उल्टी, मतली और पेट दर्द की शिकायत होने लगी। स्कूल प्रशासन ने तत्काल ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) को सूचना दी और परिजनों की मदद से सभी बच्चों को नजदीकी कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद छात्रों की तबीयत में सुधार हुआ और शुक्रवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
घटना के दिन स्कूल में कुल 101 छात्र उपस्थित थे, जबकि स्कूल में नामांकित बच्चों की संख्या करीब 150 बताई जा रही है।
कुसमी ब्लॉक के बीईओ रामपथ यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एक छात्रा ने खाने में छिपकली देखी थी, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई की गई। मामले की जांच शुरू कर दी गई है कि यह लापरवाही थी या किसी ने जानबूझकर ऐसा किया।
कुसमी थाना प्रभारी ललित यादव ने भी जानकारी दी कि स्कूल शिक्षक की ओर से लिखित शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि यह महज एक हादसा था या किसी साजिश के तहत भोजन को ज़हर पहुंचाने की कोशिश की गई थी।