CG News: रायपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, चलती स्कूटी पर वीडियो बनाते समय युवती का सिर धड़ से अलग
छत्तीसगढ़ के रायपुर में बुधवार शाम चलती स्कूटी पर मोबाइल से शॉर्ट वीडियो बनाना एक युवती को भारी पड़ गया। तेज रफ्तार स्कूटी डिवाइडर से टकराई, जिससे युवती का सिर खंभे से टकराकर धड़ से अलग हो गया। पीछे बैठी उसकी दो सहेलियां घायल हुईं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है।

रायपुर: चलती स्कूटी पर रील बनाना पड़ा भारी, हादसे में युवती की मौत, दो सहेलियां घायल
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार शाम एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई, जिससे स्कूटी चला रही 18 वर्षीय युवती आलिया खान की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि उसका सिर एक लोहे के एंगल से टकराकर धड़ से अलग हो गया। वहीं, स्कूटी पर सवार दो अन्य नाबालिग लड़कियां—बुशरा खान (17) और आलिया खान (14)—गंभीर रूप से घायल हो गईं, हालांकि उनकी हालत अब स्थिर है।
घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र के बोरियाखुर्द इलाके की है। जांच में सामने आया है कि हादसे के वक्त तीनों लड़कियां चलती स्कूटी पर मोबाइल से शॉर्ट वीडियो (रील) बना रही थीं। स्कूटी की रफ्तार काफी तेज थी, जिस कारण वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। आलिया का सिर डिवाइडर के लोहे के एंगल से टकरा गया, जिससे वह शरीर से अलग हो गया।
आलिया खान चौरसिया कॉलोनी, टिकरापारा की निवासी थी और कॉलेज की छात्रा थी। बुधवार को वह अपनी दोनों सहेलियों के साथ कमल विहार की ओर घूमने जा रही थी, तभी यह हादसा हो गया।
हादसे की सूचना राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को दी। टिकरापारा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। गुरुवार को एआईजी संजय शर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बताया कि अगर युवती ने हेलमेट पहना होता, तो उसकी जान बच सकती थी। उन्होंने लोगों से हेलमेट पहनने की अपील की है ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।