
रायपुर:
शिक्षा का अधिकार (RTE) अधिनियम के तहत छत्तीसगढ़ में निजी स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। प्रथम चरण के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब बढ़ाकर 8 अप्रैल कर दी गई है, जो पहले 31 मार्च थी। शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए अब तक लगभग 92,500 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।
प्रदेशभर के 6,732 निजी स्कूलों में इस सत्र के दौरान कुल 51,893 सीटों पर बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश प्रक्रिया के तहत केजी-वन और कक्षा पहली में दाखिला होगा।
महत्वपूर्ण तिथियाँ और प्रक्रिया विवरण:
- 25 अप्रैल तक: नोडल अधिकारी आवेदनों के साथ जमा दस्तावेजों की जांच करेंगे।
- 1-2 मई: लॉटरी के माध्यम से सीटों का आवंटन किया जाएगा।
- 5 से 30 मई: लॉटरी में चयनित बच्चों को चिन्हित स्कूलों में दाखिला मिलेगा।
द्वितीय चरण की प्रक्रिया:
- 2 से 16 जून: नए स्कूलों का पंजीयन, छात्र संख्या प्रविष्टि और जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापन।
- 20 से 30 जून: छात्र आवेदन (पंजीयन) की प्रक्रिया।
- 1 से 8 जुलाई: दस्तावेजों की जांच।
- 14-15 जुलाई: लॉटरी और सीट आवंटन।
- 18 से 31 जुलाई: चयनित विद्यार्थियों का स्कूल में अंतिम प्रवेश।
छत्तीसगढ़ सरकार की यह पहल सुनिश्चित करती है कि सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का समान अवसर मिल सके, चाहे वे किसी भी आर्थिक या सामाजिक पृष्ठभूमि से आते हों।