छत्तीसगढ़रायपुर

सक्सेस स्टोरी: रायपुर की ईशा पटेल बनीं सफल उद्यमी, पीएम मोदी से शेयर की अपने कैफे की प्रेरणादायक यात्रा

रायपुर की ईशा पटेल ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन लेकर ‘हाउस ऑफ पुचका’ कैफे की शुरुआत की और सफलता हासिल की। उन्होंने अपनी प्रेरक उद्यमिता यात्रा प्रधानमंत्री मोदी के साथ साझा की, जिस पर पीएम ने युवाओं को जोखिम उठाने और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की सलाह दी।

रायपुर। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) की सफलता की कहानियां देश के हर कोने से सामने आ रही हैं, और रायपुर की 23 वर्षीय ईशा पटेल इस योजना की एक शानदार मिसाल बनकर उभरी हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली स्थित अपने आवास पर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के 10 वर्ष पूरे होने पर देशभर के चुनिंदा सफल उद्यमियों से संवाद किया। इस अवसर पर रायपुर की युवा महिला उद्यमी ईशा पटेल भी आमंत्रित थीं। उन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर अपनी प्रेरणादायक उद्यमिता यात्रा साझा की।

ईशा ने बताया कि उन्हें बचपन से ही खाना बनाने का शौक था, जिसे उन्होंने अपने व्यवसाय में बदल दिया। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन प्राप्त कर उन्होंने रायपुर में ‘हाउस ऑफ पुचका’ नाम से अपना कैफे शुरू किया। उन्होंने कहा कि लाभ मार्जिन, खाद्य लागत प्रबंधन और लगातार शोध ने उनके व्यवसाय को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

युवाओं में जोखिम लेने की कमी
ईशा की कहानी सुनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि युवाओं को जोखिम लेने से नहीं डरना चाहिए। उन्होंने सराहना करते हुए कहा कि ईशा ने कम उम्र में अपने सपनों को साकार किया और समय का बेहतर प्रबंधन कर सफलता हासिल की।
ईशा ने भी बातचीत में कहा कि आज भी कई युवा नौकरी को ही सुरक्षित विकल्प मानते हैं और उद्यमिता में जोखिम लेने से हिचकते हैं। उन्होंने युवाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी लेने और उनका भरपूर लाभ उठाने की सलाह दी।

सरकारी योजनाएं दे रहीं हैं आत्मनिर्भरता का अवसर
ईशा ने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और पीएमईजीपी जैसी योजनाएं बिना किसी जमानत के लोन उपलब्ध कराकर युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का मौका देती हैं। उन्होंने यह भी साझा किया कि सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता की कमी के कारण कई युवा इनका लाभ नहीं उठा पाते।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगर किसी के अंदर आगे बढ़ने की चाह है, तो कोई भी बाधा उसे रोक नहीं सकती। उन्होंने युवाओं से रिसर्च, प्लानिंग और साहसिक निर्णय लेने का आग्रह किया।

स्वाद से शुरू हुई सफलता की कहानी
ईशा ने बताया कि जब लोग उनके हाथों का स्वादिष्ट खाना खाते थे, तो उन्हें कैफे खोलने की सलाह दी जाती थी। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन लेकर ‘हाउस ऑफ पुचका’ की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि अगर लगन और मेहनत हो, तो कोई भी आसमान छू सकता है, क्योंकि सफलता की कोई सीमा नहीं होती।

मुख्यमंत्री ने भी की सराहना
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी ईशा पटेल और प्रधानमंत्री मोदी के संवाद का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए कहा, “आसमान की कोई सीमा नहीं होती।” ईशा की यह प्रेरणादायक यात्रा लाखों युवाओं के लिए मिसाल बन गई है।

Related Articles

Back to top button