Raipur News: जीएसटी चोरी के मामले में रायपुर की दो फर्मों के संचालक गिरफ्तार
Raipur GST Evasion: रायपुर में जीएसटी विभाग ने अजय ट्रेडर्स और शुभम सेल्स के संचालकों को फर्जी बिलिंग के जरिए 135 करोड़ की खरीदी दिखाकर 24 करोड़ रुपये का फर्जी ITC क्लेम करने के आरोप में किया गिरफ्तार; जांच में परिवहन या सामग्री वितरण के ठोस साक्ष्य नहीं मिले।

रायपुर (Raipur DGGI Action)। जीएसटी विभाग की इंटेलिजेंस इकाई, डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (DGGI) रायपुर ज़ोनल यूनिट ने एक बड़ी कार्रवाई में करोड़ों रुपये के जीएसटी फर्जीवाड़े का खुलासा किया है। विभाग ने अजय ट्रेडर्स और शुभम सेल्स नामक दो फर्मों के संचालकों को गिरफ्तार किया है।
जांच में सामने आया कि इन फर्मों ने दिल्ली की कई बोगस कंपनियों से फर्जी बिलिंग के माध्यम से क्रमशः 94 करोड़ और 41 करोड़ रुपये की खरीदी दर्शाई और इसके आधार पर लगभग 24 करोड़ रुपये का फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) क्लेम किया गया।
जांच के दौरान प्रस्तुत दस्तावेजों में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। खरीदी गई सामग्री—जैसे एमएस टीएमटी, एमएस एंगल और एमएस चैनल आदि—के वास्तविक परिवहन या वितरण के कोई साक्ष्य उपलब्ध नहीं हो सके।
इस घोटाले में शामिल होने के आरोप में DGGI ने अजय ट्रेडर्स के संचालक अजय सिंह और शुभम सेल्स के संचालक शुभम कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है और अन्य संदिग्ध फर्मों की भी जांच की जा रही है।