खेल

CSK की वापसी के लिए जरूरी हैं ये 3 बड़े बदलाव, 9.75 करोड़ के खिलाड़ी पर गिर सकती है गाज!

IPL 2025 की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत से की थी, लेकिन इसके बाद टीम को लगातार चार मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी।

IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन अब तक बेहद निराशाजनक रहा है। उन्होंने सीजन की शुरुआत मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 विकेट की शानदार जीत के साथ की थी, लेकिन इसके बाद टीम को लगातार चार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। पांच बार की चैंपियन रह चुकी CSK इस सीजन में वह जुनून और धार नहीं दिखा पाई, जिसके लिए टीम जानी जाती है। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग—तीनों विभागों में टीम का प्रदर्शन उम्मीदों से नीचे रहा है।

इस बार चेन्नई की टीम रुतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे जैसे कुछ खिलाड़ियों पर जरूरत से ज्यादा निर्भर दिख रही है। कई खिलाड़ियों को लगातार मौके देने के बावजूद वे प्रदर्शन करने में असफल रहे हैं। अब चेन्नई का अगला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ है, और अगर उन्हें प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना है तो यह मैच हर हाल में जीतना जरूरी है। इसके लिए टीम को अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ अहम बदलाव करने होंगे। आइए जानते हैं वे तीन बदलाव, जो CSK KKR के खिलाफ कर सकती है:

1) मुकेश चौधरी की जगह गुरजापनीत सिंह को मौका
मुकेश चौधरी इस सीजन में प्रभाव नहीं छोड़ सके हैं। नई गेंद से विकेट न निकाल पाने और लय की कमी के कारण उन्हें बाहर बैठाया जा सकता है। उनकी जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज गुरजापनीत सिंह को मौका दिया जा सकता है, जिन्होंने आईपीएल से पहले घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था। गुरजापनीत मुकेश के लिए एक बेहतरीन ‘लाइक-टू-लाइक’ रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं।

2) रविचंद्रन अश्विन की जगह श्रेयस गोपाल की एंट्री
CSK ने रविचंद्रन अश्विन को 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन अब तक वे उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं। भले ही उन्होंने 5 विकेट लिए हैं, लेकिन रन लुटाने के मामले में वे काफी महंगे साबित हो रहे हैं। ऐसे में उनकी जगह लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। मिडिल ओवर्स में नूर अहमद के साथ श्रेयस की जोड़ी टीम के लिए विकेट लेने वाली जोड़ी बन सकती है।

3) विजय शंकर की जगह शेख रशीद को मौका
विजय शंकर को दीपक हुड्डा की जगह टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वह भी लगातार प्रभावित नहीं कर पाए। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने अर्धशतक जरूर लगाया, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट और इंटेंट सवालों के घेरे में रहा। ऐसे में उनकी जगह 20 वर्षीय युवा बल्लेबाज शेख रशीद को मौका मिल सकता है। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले रशीद तेजी से रन बनाने के साथ-साथ परिस्थिति के अनुसार टिककर खेलने की भी क्षमता रखते हैं। मिडिल ऑर्डर को स्थिरता देने के लिए वह बेहतर विकल्प हो सकते हैं।

Related Articles

Back to top button