इस दिन से शुरू होगी पाकिस्तान सुपर लीग, जानें सभी टीमों के कप्तान और स्क्वाड की पूरी जानकारी
PSL 2025 का आगाज 11 अप्रैल को इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स के बीच रावलपिंडी में खेले जाने वाले पहले मुकाबले से होगा।

भारत में जहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 पूरे जोश और उत्साह के साथ आयोजित हो रही है, वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी क्रिकेट का रोमांच शुरू होने वाला है। पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 का 10वां सीजन 11 अप्रैल से शुरू हो रहा है, जिसका पहला मुकाबला इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स के बीच रावलपिंडी में खेला जाएगा। इस सीजन में कुल 6 टीमें खिताबी मुकाबले में उतरेंगी – लाहौर कलंदर्स, पेशावर जाल्मी, क्वेटा ग्लैडिएटर्स, मुल्तान सुल्तान्स, इस्लामाबाद यूनाइटेड और कराची किंग्स।
कराची किंग्स की कप्तानी इस बार ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर को सौंपी गई है, जो एकमात्र विदेशी कप्तान हैं। बाकी पांच टीमों की अगुवाई पाकिस्तानी खिलाड़ी करेंगे – लाहौर कलंदर्स की कमान शाहीन शाह अफरीदी, पेशावर जाल्मी की बाबर आजम, मुल्तान सुल्तान्स की मोहम्मद रिजवान, क्वेटा ग्लैडिएटर्स की सऊद शकील और इस्लामाबाद यूनाइटेड की शादाब खान करेंगे।
अब तक के इतिहास की बात करें तो इस्लामाबाद यूनाइटेड सबसे सफल टीम रही है, जिसने तीन बार ट्रॉफी अपने नाम की है। लाहौर कलंदर्स दो बार विजेता रह चुकी है, जबकि बाकी चार टीमों ने एक-एक बार PSL खिताब जीता है।
This is your Warner-ing
Just 🥈 DAYS TO GO!
Purchase tickets now: https://t.co/khPS0MPxLl#HBLPSLX I #ApnaXHai pic.twitter.com/kR64AIcrtW
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) April 9, 2025
PSL 2025 के लिए सभी टीमों के स्क्वाड की जानकारी इस प्रकार है:
इस्लामाबाद यूनाइटेड: शादाब खान (कप्तान), नसीम शाह (उपकप्तान), इमाद वसीम, आजम खान, कॉलिन मुनरो, जेसन होल्डर, मैथ्यू शॉर्ट, बेन ड्वारशुइस, रासी वैन डेर डुसेन, एलेक्स केरी, और अन्य।
कराची किंग्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जेम्स विंस, हसन अली, शान मसूद, लिटन दास, केन विलियमसन, मोहम्मद नबी, और अन्य।
लाहौर कलंदर्स: शाहीन अफरीदी (कप्तान), फखर जमान, हारिस रऊफ, सिकंदर रजा, डेविड विसे, सैम बिलिंग्स, टॉम कुरेन, और अन्य।
मुल्तान सुल्तान्स: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, माइकल ब्रेसवेल, शाई होप, जॉनसन चार्ल्स, और अन्य।
पेशावर जाल्मी: बाबर आजम (कप्तान), सईम अयूब, मोहम्मद हारिस, टॉम कोहलर-कैडमोर, अल्जारी जोसेफ, ल्यूक वुड, और अन्य।
क्वेटा ग्लैडिएटर्स: सऊद शकील (कप्तान), राइली रूसो, मोहम्मद आमिर, अबरार अहमद, फिन एलन, कुसल मेंडिस, शोएब मलिक, और अन्य।
PSL 2025 के इस सीजन में फैंस को एक बार फिर से हाई वोल्टेज मुकाबले देखने को मिलेंगे, और सभी टीमें खिताब पर कब्जा जमाने के लिए जोर लगाएंगी।