DC के खिलाफ मैच में कोहली के सामने इतिहास रचने का मौका, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बन सकते हैं
विराट कोहली IPL 2025 में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं, अब तक दो अर्धशतक जड़ चुके हैं और आने वाले मुकाबलों में भी उनका यही प्रदर्शन जारी रखने का लक्ष्य रहेगा।

IPL 2025 में 10 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा, जो बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। इस मैच में सबकी नजरें विराट कोहली पर टिकी होंगी, क्योंकि उनके पास एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने का मौका है। अगर विराट इस मुकाबले में अर्धशतक जड़ देते हैं, तो वह टी20 क्रिकेट में 100 अर्धशतक पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।
IPL 2025 में विराट अब तक बेहतरीन फॉर्म में नजर आए हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में 67 रन की शानदार पारी खेली थी और इस सीजन के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शतक भी ठोका था।
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में कोहली फिलहाल दूसरे स्थान पर हैं। पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर हैं, जिनके नाम 108 अर्धशतक दर्ज हैं।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी विराट का रिकॉर्ड काफी प्रभावशाली रहा है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 29 मैचों की 28 पारियों में 50.33 की औसत से 1057 रन बनाए हैं, जिसमें 10 अर्धशतक शामिल हैं। एक बार वो 99 रन पर आउट होकर शतक से चूक भी गए थे। आज के मुकाबले में फैंस को उनसे एक और बड़ी पारी की उम्मीद होगी।