गायकवाड़ के चोटिल होकर बाहर होने के बाद पहली प्रतिक्रिया, धोनी के लिए कहे दिल छू लेने वाले शब्द
IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका, अब तक 5 में से सिर्फ 1 मैच जीता, कप्तान गायकवाड़ सीजन से बाहर

IPL 2025 के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है, जब उनके नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ कोहनी में फ्रैक्चर की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए। उनकी गैरमौजूदगी में फ्रेंचाइजी ने एक बार फिर अपने सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी को कमान सौंप दी है। धोनी की कप्तानी की वापसी ने फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ा दी है। वहीं, रुतुराज भले ही मैदान से बाहर हों, लेकिन उन्होंने साफ किया है कि वो टीम के साथ बने रहेंगे और हर संभव सहयोग करेंगे।
गायकवाड़ ने भावुक होकर साझा किया संदेश
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रुतुराज गायकवाड़ का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी चोट और टीम के प्रति भावनाएं जाहिर कीं। उन्होंने कहा, “कोहनी की चोट के कारण सीजन से बाहर होना काफी निराशाजनक है। अब तक दिए गए आपके समर्थन के लिए धन्यवाद। हम थोड़ा संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन अब टीम को एक ‘युवा विकेटकीपर’ लीड कर रहा है। उम्मीद है अब चीजें बेहतर होंगी।”
धोनी को बताया ‘युवा विकेटकीपर’
गायकवाड़ ने मस्ती भरे अंदाज़ में धोनी को ‘युवा विकेटकीपर’ कहकर चुटकी ली, जबकि सभी जानते हैं कि धोनी 43 साल की उम्र में भी फिटनेस और फुर्ती में किसी से कम नहीं हैं। गायकवाड़ ने कहा, “इस टीम को मुश्किल समय से बाहर निकालना अच्छा होता, लेकिन कुछ चीजें हमारे नियंत्रण में नहीं होतीं। अब मैं डग-आउट से टीम का समर्थन करूंगा और उम्मीद है कि आगे का सीजन शानदार रहेगा।”
Straight from Rutu’s soul! 🤳💛📹#WhistlePodu #AllYouNeedIsYellove 🦁💛 pic.twitter.com/PNIZBWR1yR
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 10, 2025
गायकवाड़ का कप्तानी सफर अब तक
रुतुराज गायकवाड़ ने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से अब तक कुल 19 मुकाबलों में कप्तानी की है, जिसमें टीम को 8 में जीत और 11 में हार मिली है। पिछले सीजन से ही उन्होंने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी, लेकिन टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी थी। मौजूदा सीजन में भी CSK उनके नेतृत्व में 5 में से केवल एक मुकाबला ही जीत पाई है।