
भिलाई में दहेज की मांग पूरी न होने पर तीन तलाक देने का एक मामला सामने आया है। आरोपी पति मोहम्मद रईस ने अपनी पत्नी रेशमा फातेमा को दहेज के लिए मारपीट की और फिर तीन तलाक देकर तुरंत दूसरी महिला से शादी कर ली। पीड़िता ने पद्मनाभपुर थाना में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट और मुस्लिम विवाह विच्छेद अधिनियम 2019 की धारा के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी फिलहाल फरार है, और उसकी तलाश जारी है।
पीड़िता रेशमा फातेमा ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 16 नवंबर 2023 को मोहम्मद रईस से हुई थी, और शादी के समय उसकी मां ने आरोपी को 1 लाख 7 हजार 786 रुपये सलामी के रूप में दिए थे। लेकिन शादी के बाद उसके पति और ससुराल वालों का व्यवहार बदल गया। वे उसे बुलेट बाइक और पैसे के लिए मारपीट करने लगे। रेशमा दो साल तक सब सहन करती रही, लेकिन 18 दिसंबर 2024 को उसके पति ने मारपीट के बाद उसे तीन तलाक दे दिया और फिर एक अन्य महिला रूबीना से शादी कर ली। आरोपी अब अपनी दूसरी पत्नी के साथ भोपाल में रह रहा है।
पीड़िता ने अपनी सास ताराबी और ससुर अकरम खोखर की भी संलिप्तता का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।