संजू सैमसन के पास बड़ा मौका, इस रिकॉर्ड में एमएस धोनी को पछाड़ने की तैयारी
राजस्थान रॉयल्स 16 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी, कप्तान संजू सैमसन के पास इस मैच में एक खास रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका।

आईपीएल 2025 के 32वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। यह मुकाबला 16 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दिल्ली की टीम ने इसी मैदान पर पिछला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्हें 12 रन से हार का सामना करना पड़ा।
वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने अपना पिछला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपने होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेला था, जहां वे 173 रन का स्कोर डिफेंड करने में नाकाम रहे और बेंगलुरु ने यह मैच 9 विकेट से जीत लिया।
अब जब दोनों टीमें इस महत्वपूर्ण मुकाबले में आमने-सामने होंगी, तो जीत की जोरदार कोशिश करेंगी। खास बात यह है कि इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन के पास कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का शानदार मौका होगा।
संजू सैमसन बन सकते हैं टी20 में छक्कों के किंग
संजू सैमसन को टी20 क्रिकेट में 350 छक्के पूरे करने के लिए केवल 6 छक्कों की जरूरत है। अब तक उन्होंने 301 मैचों में 344 छक्के लगाए हैं। यदि वे दिल्ली के खिलाफ तीन छक्के और लगा देते हैं, तो वह टी20 क्रिकेट में एमएस धोनी (346 छक्के, 398 मैच) को पीछे छोड़ देंगे। दो छक्के लगाकर वे धोनी की बराबरी कर सकते हैं। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर संजू इस रिकॉर्ड को हासिल करने के बेहद करीब हैं।
आईपीएल 2025 में अब तक का प्रदर्शन
इस सीजन की शुरुआत में संजू सैमसन चोट की वजह से पूरी तरह फिट नहीं थे, इसलिए पहले चार मैचों में उन्होंने केवल बतौर इम्पैक्ट प्लेयर बल्लेबाजी की। अब तक खेले गए छह मैचों में संजू ने 32.16 की औसत और 140.87 की स्ट्राइक रेट से 196 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। आने वाले मैचों में वह बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे, जिससे टीम को जीत दिलाने के साथ-साथ व्यक्तिगत रिकॉर्ड भी बनाए जा सकें।