आईपीएल 2025: दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी मैच से बाहर, जुर्माना भी लगा
आईपीएल 2025 में सुपर ओवर के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया, मिचेल स्टार्क ने दिखाया दमदार खेल।

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया मुकाबला रोमांचक मोड़ पर जाकर टाई हो गया। आखिरी गेंद तक किसी भी टीम की जीत तय नहीं लग रही थी। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए, जिसके जवाब में राजस्थान की टीम ने भी 20 ओवरों में 188 रन बनाकर स्कोर बराबर कर दिया। इसके बाद मैच सुपर ओवर में गया, जहां दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। हालांकि जीत के बावजूद दिल्ली के बॉलिंग कोच मुनाफ पटेल पर बीसीसीआई की ओर से कार्रवाई हुई है और उन पर जुर्माना लगाया गया है।
IPL आचार संहिता के उल्लंघन पर मुनाफ पर कार्रवाई
राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में मुनाफ पटेल ने आचार संहिता का उल्लंघन किया, जिसके चलते उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही उनके नाम एक डिमेरिट पॉइंट भी जोड़ा गया है। मुनाफ ने आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के अनुच्छेद 2.20 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार कर लिया है, जो खेल की भावना के विपरीत आचरण से जुड़ा है। इस स्तर के उल्लंघन में मैच रेफरी का फैसला अंतिम और मान्य होता है।
वर्ल्ड कप विजेता रह चुके हैं मुनाफ पटेल
मुनाफ पटेल 2011 में भारत को वनडे वर्ल्ड कप जिताने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं। उस टूर्नामेंट में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 11 विकेट चटकाए थे। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 35 विकेट, वनडे में 86 और टी20 इंटरनेशनल में 4 विकेट दर्ज हैं। मुनाफ ने 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर दिल्ली कैपिटल्स
अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन इस सीजन शानदार रहा है। टीम ने अब तक 6 में से 5 मुकाबले जीते हैं और सिर्फ एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली के 10 अंक हैं और नेट रन रेट +0.744 है, जिससे टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बनी हुई है। इस प्रदर्शन को देखते हुए टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं काफी मजबूत नजर आ रही हैं।