राजनीतिराष्ट्रीय

राजनीति: भाजपा ने गांधी परिवार को ‘खानदानी भ्रष्ट’ बताया, रॉबर्ट वाड्रा को भू-माफिया करार दिया

भाजपा ने कांग्रेस नेताओं पर किए गंभीर आरोप, रॉबर्ट वाड्रा को भू-माफिया और राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड घोटाले में शामिल बताया

भा.ज.पा. प्रवक्ता गौरव भाटिया और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने गुरुवार को गांधी परिवार पर गंभीर आरोप लगाए, विशेषकर गुरुग्राम भूमि घोटाले और नेशनल हेराल्ड मामले में। भाटिया ने गांधी परिवार को “खानदानी भ्रष्ट और खानदानी चोर” करार देते हुए कहा कि रॉबर्ट वाड्रा को “भू माफिया” मानते हुए आरोप लगाया कि वह किसानों की जमीन हड़पने में शामिल रहे हैं। उन्होंने राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड घोटाले से जोड़ा और सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी तथा दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर भी घोटालों में लिप्त होने का आरोप लगाया।

भाटिया ने सवाल उठाया कि क्या गांधी परिवार ने यह कसम खाई है कि वे देश और किसानों की जमीनों को हड़पेंगे। उन्होंने वाड्रा को एक राजनेता नहीं, बल्कि एक भू-माफिया और भ्रष्ट व्यक्ति बताया।

उन्होंने शिकोहपुर भूमि घोटाले के संदर्भ में भी आरोप लगाए और गांधी परिवार से अपील की कि वह इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़े। उनका दावा था कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने अपनी तिजोरी में जनता की गाढ़ी कमाई भर ली है और इसकी एक-एक पाई वसूली जाएगी।

भा.ज.पा. सांसद संबित पात्रा ने नेशनल हेराल्ड मामले को सिर्फ भ्रष्टाचार नहीं, बल्कि डकैती करार देते हुए कहा कि गांधी परिवार एक “मॉडर्न डाकू” है और गरीबों को लूटने वालों को जेल जाना पड़ेगा।

भा.ज.पा. नेता अनुराग ठाकुर ने कहा कि पंडित नेहरू से लेकर राहुल गांधी तक ने नेशनल हेराल्ड को पैसे कमाने का साधन समझा और हिमाचल सरकार ने इस साप्ताहिक को करोड़ों के विज्ञापन दिए, जिससे पैसा गांधी परिवार की जेब में गया।

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं को गुमराह किया है और बताया कि नेशनल हेराल्ड की प्रेस कभी दिल्ली में नहीं चली थी, बल्कि कांग्रेस नेताओं ने इसका निजी उपयोग किया।

कांग्रेस ने इन आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि मोदी सरकार बदले की कार्रवाई कर रही है और केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button