Bhilai News: नकली नोट चलाते युवक को पकड़ा, बोला—कचरे के ढेर से मिले थे नोट
Bhilai News: शिकायतकर्ता के पिता ने आरोपित के जाने के बाद चारों नोटों की जांच की, तो वे जाली पाए गए। इसके बाद उन्होंने दो नोट फाड़ दिए और दो को रख लिया, ताकि भविष्य में आरोपित आने पर उन्हीं नोटों के आधार पर उसे पकड़ा जा सके।

भिलाई। पुरानी भिलाई पुलिस ने एक युवक को जाली नोट खपाते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपित ने भिलाई-3 स्थित जलाराम बेकरी पर आइसक्रीम खरीदने के बाद जाली नोट दिए थे। नोट का कागज पतला और प्रिंट निम्न स्तर का था, जिससे दुकानदार को संदेह हुआ। यह युवक पहले भी उसी दुकान पर चार जाली नोट दे चुका था, जिसे दुकानदार ने पहचाना और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपित को गिरफ्तार किया और उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 200 रुपये के 11 और 500 रुपये के 18 जाली नोट बरामद हुए।
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसे भाठागांव रायपुर बस स्टैंड के पास कचरे के ढेर से नकली नोट मिले थे, लेकिन पुलिस को उसकी बात संदेहास्पद लगी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और कूटरचित नोट रखने तथा उसे असली नोट के रूप में इस्तेमाल करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है।
आरोपित की पहचान नरेंद्र सिंह (43) के रूप में हुई, जो सरायपाली जिला महासमुंद का निवासी है और फिलहाल रायपुर के डीडी नगर क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहा था। शनिवार की रात को वह जलाराम बेकरी पर आकर 500 रुपये का नकली नोट देकर 50 रुपये की आइसक्रीम खरीदी। दुकानदार विवेक कुलश्रेष्ठ ने नोट में संदेह किया और पिता को बुलवाकर जांच की। यह पाया गया कि आरोपित द्वारा पहले भी जाली नोट दिए थे, और दोनों बार के नोटों के सीरियल नंबर एक ही थे।
आरोपित ने पुलिस को बताया कि उसने रायपुर में एक कूलर की दुकान और फल की दुकान पर भी जाली नोट खपाए थे। पुलिस ने जांच में रायपुर में इन दुकानों से भी जाली नोट बरामद किए। पूछताछ में आरोपित ने यह भी खुलासा किया कि वह चोरी के मामले में पहले जेल जा चुका है।