
पटना: अपने विवादित बयानों के लिए चर्चित निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने इस बार पश्चिम बंगाल में बीजेपी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बीजेपी इस जन्म में पश्चिम बंगाल में कभी नहीं जीत सकती। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी ममता दीदी को चुनौती देने की स्थिति में नहीं है, इसलिए वह पिछले दरवाजे से बंगाल में शासन करना चाहती है। पप्पू यादव ने कहा कि बीजेपी संविधान विरोधी कार्य करती है और जहां वह सत्ता नहीं बना सकती, वहां राष्ट्रपति शासन लागू करने की कोशिश करती है।
पप्पू यादव ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग पर सवाल उठाते हुए कहा, “बीजेपी कभी भी अकेले चुनाव नहीं जीत सकती। वह हमेशा किसी के कंधे पर बंदूक रखकर ही जीत हासिल करती है। बीजेपी को किसी न किसी के सहारे ही जीत मिल सकती है और वह सरकार बनाने के लिए हिंसा का सहारा भी ले सकती है।” उन्होंने यह भी कहा कि इस जन्म में बीजेपी बंगाल में ममता दीदी को चुनौती नहीं दे सकती और इसलिए वह पिछले दरवाजे से बंगाल में शासन करना चाहती है।
#WATCH | Patna, Bihar: “…Iss janam mein BJP Bengal mein success nahi ho sakti, Mamata Banerjee ko challenge nahi kar sakti…” says Independent MP from Purnea, Pappu Yadav
He also says “BJP can never win elections alone in India. They can win only by keeping a gun on someone’s… pic.twitter.com/D1spmK8Om6
— ANI (@ANI) April 22, 2025
इसी दौरान, दिल्ली चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल का एक बयान भी वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा था, “मोदी जी इस जन्म में आप हमें दिल्ली में नहीं हरा सकते, आपको दूसरा जन्म लेना पड़ेगा।” हालांकि, दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा और आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की।