WTC Prize Money: भारत को मिले करोड़ों, पाकिस्तान को फिर मिले ‘चिल्लर’
WTC पुरस्कार राशि: अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहते हुए भी भारत को मिला बड़ा इनाम, पाकिस्तान को फिर से मिला मामूली हिस्सा

आईसीसी ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के लिए सभी टीमों की प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है। फाइनल मुकाबला अभी बाकी है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका 11 जून को लॉर्ड्स में आमने-सामने होंगी, इसलिए पहले और दूसरे स्थान की इनामी राशि तो तय हो चुकी है, लेकिन बाकी टीमों की रैंकिंग के आधार पर पुरस्कार की घोषणा कर दी गई है।
तीसरे स्थान पर रही टीम इंडिया को इस बार अच्छी-खासी रकम मिलेगी, हालांकि टीम फाइनल में जगह नहीं बना पाई। भारत को तीसरे पायदान पर रहने के चलते करीब 12.85 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं पाकिस्तान का प्रदर्शन इस चैंपियनशिप में बेहद निराशाजनक रहा। नौवें और आखिरी स्थान पर रहते हुए उसे केवल 4.11 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिलेगी।
चैंपियनशिप के फाइनल की विजेता टीम को लगभग 30.81 करोड़ रुपये दिए जाएंगे, जबकि उपविजेता को 18.50 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी। यह राशि डॉलर में तय की गई है, लेकिन यहां इसे भारतीय रुपये में परिवर्तित कर बताया गया है, इसलिए विनिमय दरों के अनुसार इसमें हल्का बदलाव संभव है।
परफॉर्मेंस की बात करें तो भारत ने इस चक्र में कुल 19 टेस्ट खेले, जिनमें से 9 में जीत, 8 में हार और 2 मुकाबले ड्रॉ रहे। भारत का पॉइंट्स परसेंटेज (PCT) 50 रहा, इसी वजह से वह तीसरे स्थान पर रहा। दूसरी ओर पाकिस्तान ने 14 टेस्ट खेले, जिसमें से सिर्फ 5 में ही जीत दर्ज कर सका, जबकि 9 में हार झेलनी पड़ी। उसका PCT मात्र 27.98 रहा, जिससे वह तालिका में अंतिम स्थान पर रहा और उसी के अनुरूप उसे कम इनामी राशि मिली।