भिलाईछत्तीसगढ़

CG EOW Raid: छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में भिलाई, दुर्ग और महासमुंद के 30 से ज्यादा ठिकानों पर ईओडब्ल्यू की छापेमारी

CG EOW Raid: छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला कांग्रेस की पूर्व सरकार के कार्यकाल में हुआ था। मामले की जांच जारी है। तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा पर पहले ही कड़ी कार्रवाई हो चुकी है, अब उनके नजदीकी लोगों पर शिकंजा कसा जा रहा है।

भिलाई (CG EOW Raid)। छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले की जांच में आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने व्यापक कार्रवाई की है। मंगलवार सुबह भिलाई, दुर्ग और महासमुंद के 30 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की गई।

भिलाई से मिली जानकारी के अनुसार, धर्म कांटा कारोबारी अशोक अग्रवाल के आम्रपाली स्थित आवास के साथ-साथ उनके छोटे भाई विनय अग्रवाल और एक अन्य भाई के घर भी छापे मारे गए हैं। विनय अग्रवाल, जो पाश कालोनी नेहरू नगर के निवासी हैं, पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के काफी करीबी बताए जा रहे हैं।

तीन दिन के अंतराल के बाद ईओडब्ल्यू ने भिलाई और दुर्ग में फिर से छापेमारी शुरू की है। टीम मंगलवार सुबह हाउसिंग बोर्ड औद्योगिक क्षेत्र की आम्रपाली सोसायटी में अशोक अग्रवाल के घर पहुंची, जिसमें महिला स्टाफ भी शामिल थी। अशोक अग्रवाल साईं लीला धर्म कांटा के संचालक भी हैं और पहले खुर्सीपार में रहते थे।

इसके अलावा, एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम स्पर्श हॉस्पिटल के डायरेक्टर संजय गोयल, उद्योगपति विशाल केजरीवाल, सरकारी ठेकेदार और अमर बिल्डर्स के मालिक चतुर्भुज राठी, तथा अग्रवाल समाज के अध्यक्ष और उद्योगपति बंशी अग्रवाल के ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही है। दुर्ग के शनिचरी बाजार में बिल्डर विश्वजीत गुप्ता के निवास पर भी टीम पहुंची है।

पिछले सप्ताह कवासी लखमा के करीबियों के खिलाफ छापेमारी और पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर यह दबिश दी गई है, जिनमें कुछ आबकारी अधिकारी भी शामिल बताए जा रहे हैं। ईओडब्ल्यू से इस मामले में विस्तृत जानकारी का इंतजार है।

Related Articles

Back to top button