खेल

GT vs LSG Dream 11 Prediction: शुभमन गिल या जोस बटलर – किसे बनाएं कप्तान? इन 11 खिलाड़ियों से बनाएं परफेक्ट टीम

GT vs LSG: आईपीएल 2025 का 64वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा

GT vs LSG Dream 11 Prediction:
आईपीएल 2025 का 64वां लीग मुकाबला गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस ने अब तक लीग स्टेज में 12 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 9 में जीत हासिल कर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है। टीम अब टॉप-2 में जगह पक्की करने के इरादे से बचे हुए दोनों मुकाबले जीतना चाहेगी। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए यह सीजन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने अपने 12 मैचों में से 7 में हार का सामना किया है और प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुके हैं।

Dream11 के लिए संभावित टीम चयन:
इस मुकाबले के लिए ड्रीम11 टीम बनाते समय आप बल्लेबाज, गेंदबाज और ऑलराउंडर का संतुलन बनाए रखें।

  • विकेटकीपर: जोस बटलर और निकोलस पूरन
  • बल्लेबाज: शुभमन गिल, साई सुदर्शन, मिचेल मार्श, शेरफेन रदरफोर्ड
  • ऑलराउंडर: एडन माकरम
  • गेंदबाज: प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, राशिद खान, साई किशोर

आप जोस बटलर को कप्तान और प्रसिद्ध कृष्णा को उपकप्तान बना सकते हैं।

GT vs LSG संभावित ड्रीम11 टीम:
जोस बटलर (कप्तान), निकोलस पूरन, मिचेल मार्श, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, शेरफेन रदरफोर्ड, एडन माकरम, प्रसिद्ध कृष्णा (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज, राशिद खान, साई किशोर।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:
अब तक गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 6 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से 4 मैच गुजरात ने जीते हैं, जबकि लखनऊ ने 2 मुकाबले अपने नाम किए हैं। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों की पिछली भिड़ंत में भी गुजरात ने जीत दर्ज की थी, जिससे उनका आत्मविश्वास इस मैच में भी ऊंचा रहेगा।

Related Articles

Back to top button