पैट कमिंस और रजत पाटीदार पर BCCI की सख्त कार्रवाई, इस कारण लगा भारी जुर्माना
आईपीएल मैच में धीमी ओवर गति के चलते आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार और एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस पर लगा भारी जुर्माना।

लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के एक मुकाबले में धीमी ओवर गति के चलते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान रजत पाटीदार और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान पैट कमिंस पर भारी जुर्माना लगाया गया है। यह जुर्माना आईपीएल की आचार संहिता के तहत लगाया गया, जिसमें ओवर गति बनाए रखना अनिवार्य है।
SRH के लिए यह इस सीज़न का पहला उल्लंघन था, इसलिए कमिंस पर ₹12 लाख का जुर्माना लगाया गया। वहीं, RCB के लिए यह दूसरी बार का उल्लंघन था, इसलिए पाटीदार पर ₹24 लाख का जुर्माना लगा। टीम के अन्य खिलाड़ियों पर भी ₹6 लाख या उनकी मैच फीस का 25% (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया गया।
आईपीएल के बयान के अनुसार, “यह आईपीएल आचार संहिता की धारा 2.22 के तहत SRH का इस सत्र में धीमी ओवर गति से संबंधित पहला अपराध था।” इसके विपरीत, RCB पर दूसरी बार इस नियम का उल्लंघन करने के कारण कड़ी कार्रवाई की गई।
इस मैच में, जो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी SRH और क्वालीफाई कर चुकी RCB के बीच हुआ था, हैदराबाद ने टॉस हारने के बावजूद पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 231 रन बनाए। इशान किशन की धमाकेदार नाबाद 94 रनों की पारी टीम के स्कोर का मुख्य आधार रही। जवाब में RCB ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन बीच के ओवरों में बैटिंग लाइनअप बिखर गया। अंततः पूरी टीम 19.5 ओवर में 189 रन पर सिमट गई और SRH ने मुकाबला 42 रन से जीत लिया।