
रायपुर (Raipur News)। देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं और इसकी चपेट में अब छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर भी आ गया है। रायपुर के पचपेड़ी नाका क्षेत्र निवासी एक 41 वर्षीय व्यापारी की रिपोर्ट ट्रू-नॉट टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। फिलहाल उसका इलाज एक निजी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है।
शुक्रवार को व्यापारी को सर्दी और खांसी की शिकायत पर अस्पताल ले जाया गया था, जहां जांच के बाद उसमें संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल बैठक कर सभी जिलों को अलर्ट और दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग शुरू
स्वास्थ्य विभाग ने मरीज के पॉजिटिव आने के बाद उसके परिजनों के सैंपल लेना शुरू कर दिए हैं। साथ ही, मरीज के संपर्क में आए अन्य लोगों की ट्रैकिंग और स्क्रीनिंग भी की जा रही है।
ट्रैवल हिस्ट्री नहीं, संक्रमण स्रोत का पता लगाना मुश्किल
स्वास्थ्य अधिकारियों को अभी तक मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है, जिससे संक्रमण के स्रोत की पहचान करना मुश्किल हो रहा है। इसके कारण संक्रमण के संभावित फैलाव का खतरा और बढ़ गया है।
कोरोना जांच के तीन तरीके
- ट्रू-नॉट टेस्ट
- रैपिड टेस्ट
- आरटी-पीसीआर टेस्ट
प्रशासन की अपील: लक्षण दिखें तो तुरंत जांच कराएं
स्वास्थ्य विभाग और राज्य सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, भीड़भाड़ से बचें और यदि किसी में सर्दी, खांसी, बुखार या गले में खराश जैसे लक्षण दिखें तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच करवाएं।
सभी जिलों को दिशा-निर्देश जारी
जिलों को भेजे गए निर्देशों में कहा गया है कि सर्दी, खांसी, बुखार या गले में खराश की शिकायत लेकर आने वाले मरीजों की समुचित देखभाल की जाए। एसएआरआई (गंभीर श्वसन संक्रमण) मरीजों को चिकित्सकीय सलाह के अनुसार भर्ती किया जाए और सामान्य इन्फ्लुएंजा लक्षणों के मरीजों के इलाज के लिए आवश्यक दवाएं उपलब्ध रखी जाएं।
स्वास्थ्य मंत्री ने दिए सतत निगरानी के निर्देश
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इन्फ्लुएंजा जैसे लक्षणों की लगातार निगरानी की जाए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य की तैयारियां पूरी हैं—कोविड मरीजों के लिए बेड, दवाएं और स्टाफ पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। उन्होंने जनता से घबराने के बजाय सतर्कता बरतने की अपील की है।
पहले भी आई थी पॉजिटिव केस की खबर
तीन दिन पहले भी कोविड पॉजिटिव का मामला सामने आने की खबर आई थी, जिसे बाद में जांच के बाद स्वास्थ्य विभाग ने खारिज कर दिया था।