भिलाई लव जिहाद केस: 10 साल तक शोषण, जबरन गौमांस खिलाया, इस्लाम न स्वीकारने पर की पिटाई
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई नगर में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 26 वर्षीय हिंदू युवती ने 28 वर्षीय बादशाह खान पर शादी का झांसा देकर 10 वर्षों तक दुष्कर्म, मारपीट, जबरन गर्भपात और धर्म परिवर्तन के लिए प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

भिलाई।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई नगर में लव जिहाद का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। 26 वर्षीय हिंदू युवती ने 28 वर्षीय बादशाह खान पर शादी का झांसा देकर 10 वर्षों तक यौन शोषण, मारपीट, जबरन गर्भपात और धर्म परिवर्तन के लिए प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे जबरन गौमांस खिलाया, पूजा-पाठ से रोका और बेटे का खतना कराकर इस्लाम धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाया। मामले की शिकायत मिलने पर भिलाई नगर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए बादशाह खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामला फिलहाल न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार, पॉक्सो एक्ट, जबरन गर्भपात और अन्य गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म
- युवती ने पुलिस को बताया कि 2016 में उसकी मुलाकात भिलाई के हॉस्पिटल सेक्टर निवासी बादशाह खान से हुई थी, जब वह मात्र 17 साल की थी। बादशाह ने प्यार का वादा कर उसे अपने जाल में फंसाया। शादी का झांसा देकर उसने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए।
- पीड़िता ने बताया कि 2016 में पहली बार बादशाह ने घर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद फरवरी 2024 तक उसने लगातार शारीरिक शोषण किया। इस दौरान दो बार गर्भवती होने पर बादशाह ने जबरन गर्भपात कराया। तीसरी बार गर्भवती होने पर युवती ने बच्चा रखने की जिद की। बादशाह ने उर्दू में लिखे एक कागज पर हस्ताक्षर करवाकर दावा किया कि वे अब पति-पत्नी हैं। हालांकि, कोई औपचारिक शादी या निकाह नहीं हुआ।धर्म परिवर्तन का दबाव और प्रताड़ना
युवती ने बताया कि ससुराल पहुंचते ही बादशाह और उसके परिवार ने उस पर जबरदस्ती इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव डाला। उसे गौमांस खाने के लिए मजबूर किया गया, जिसे ससुराल वालों ने ‘सुन्नत’ बताया। पूजा-पाठ और मंदिर जाने से रोका गया, साथ ही कलमा पढ़ने और नमाज अदा करने के लिए भी बाध्य किया गया। विरोध करने पर बादशाह और उसके परिवार ने उसे बेरहमी से पीटा। युवती ने कहा कि कई बार मारपीट इतनी गंभीर हुई कि वह कई दिनों तक बिस्तर पर पड़ी रही। इसके अलावा, जब उसका बेटा पांच साल का हुआ, तो उसकी मर्जी के बिना बच्चे का खतना करा दिया गया, जिससे वह और अधिक आहत हुई।लड़कियों को फंसाने का गोरखधंधा
पीड़िता ने खुलासा किया कि बादशाह “छत्तीसगढ़ स्टूडियो” नामक एक दुकान चलाता था, जहां वह लड़कियों को हिरोइन बनने का लालच देकर अपने जाल में फंसाता था। उसने युवती की तस्वीरें और मोबाइल नंबर फेसबुक पर “फुल नाइट एंजॉय, बुक नाउ” जैसे अश्लील कैप्शन के साथ वायरल कर दिए। इसके बाद पीड़िता को रोजाना 15-20 अश्लील कॉल आने लगे, जिससे वह मानसिक रूप से टूट गई। बादशाह ने उसे दूसरों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए भी मजबूर किया और लगातार प्रताड़ित करता रहा। पीड़िता ने बताया कि उसने यह सब 10 साल तक सहा, क्योंकि वह सोचती थी कि शायद बादशाह उससे शादी कर लेगा, लेकिन उसने दूसरी लड़की से संबंध बनाए और उसे और प्रताड़ित किया।पुलिस की तुरंत कार्रवाई
पीड़िता की शिकायत के बाद भिलाई नगर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बादशाह खान को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 376(2)(एन), 313 (गर्भपात), पॉक्सो एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। टीआई प्रशांत मिश्रा ने पुष्टि की कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है। दुर्ग पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने कहा कि अन्य आरोपों की जांच जारी है। सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि पीड़िता के साथ 8-10 वर्षों तक शोषण किया गया और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पीड़िता ने कोर्ट से आरोपी को फांसी की सजा देने की भी मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।