नीट पीजी परीक्षा भी अब नीट यूजी की तरह आयोजित होगी, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला
नीट यूजी की तरह ही अब नीट पीजी की परीक्षा भी होगी, आज सुप्रीम कोर्ट ने नीट पीजी को लेकर दायर एक याचिका पर अपना फैसला दे दिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने नीट पीजी परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने आज याचिका पर आदेश दिया कि नीट पीजी की परीक्षा अब नीट यूजी की तरह एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। 15 जून से शुरू होने वाली इस परीक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे परीक्षा की व्यवस्था एक पाली में करें और पूरी पारदर्शिता बनाए रखें।
इस मामले की सुनवाई जस्टिस विक्रमनाथ, जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस एन वी अंजारिया की बेंच ने की, जिसमें बेंच ने दो पालियों में परीक्षा कराने के नोटिफिकेशन को चुनौती देने वाली याचिका पर यह आदेश दिया।
सुनवाई के दौरान बेंच ने एनबीई को निर्देश दिया कि 15 जून को होने वाली नीट पीजी परीक्षा एक ही पाली में कराई जाए। साथ ही कोर्ट ने कहा कि दो पालियों में परीक्षा आयोजित करने से मनमानी होती है क्योंकि किसी भी दो पेपरों को समान कठिनाई या सरलता वाला नहीं कहा जा सकता। इसलिए एक समान शिफ्ट में परीक्षा कराना जरूरी है ताकि सभी उम्मीदवारों को समान अवसर मिल सके।