दो साल के बैन के बाद ऑलराउंडर की मैदान पर वापसी, इस टीम के लिए खेलते दिखे खिलाड़ी
बांग्लादेश के ऑलराउंडर नासिर हुसैन एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर नजर आए हैं। करप्शन के आरोपों के चलते उन पर लगाया गया दो साल का प्रतिबंध अब खत्म हो चुका है। बैन पूरा होते ही उन्होंने खेल में वापसी कर ली है।

नासिर हुसैन की वापसी: दो साल के बैन के बाद क्रिकेट मैदान पर फिर दिखे बांग्लादेशी ऑलराउंडर
बांग्लादेश के ऑलराउंडर नासिर हुसैन ने दो साल के प्रतिबंध के बाद एक बार फिर क्रिकेट में वापसी की है। अब वह ढाका प्रीमियर डिवीजन लीग में रूपगंज टाइगर्स क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते नजर आए। उनका मुकाबला गाजी ग्रुप क्रिकेटर्स के खिलाफ था। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि 7 अप्रैल 2025 से नासिर हुसैन के लिए आधिकारिक क्रिकेट खेलने का रास्ता फिर से खुल गया है।
iPhone 12 बना था विवाद की वजह
ESPNक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, नासिर हुसैन पर अबु धाबी टी10 लीग 2020-21 के दौरान अमीरात क्रिकेट बोर्ड के एंटी करप्शन कोड के उल्लंघन का आरोप लगा था। उस दौरान वे पुणे डेविल्स फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा थे। सितंबर 2023 में ICC ने उन पर आरोप लगाया कि उन्होंने एक महंगे गिफ्ट—iPhone 12—की जानकारी भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारी को नहीं दी। इसकी कीमत करीब 750 डॉलर से अधिक थी।
आरोपों को किया स्वीकार
नासिर हुसैन पर यह भी आरोप था कि उन्होंने iPhone 12 किससे प्राप्त किया, इसकी जानकारी देने से इनकार किया और जांच में सहयोग नहीं किया। हालांकि बाद में उन्होंने सभी आरोपों को स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उन पर दो साल का प्रतिबंध लगाया गया।
तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं नासिर
नासिर हुसैन ने बांग्लादेश के लिए टेस्ट, वनडे और टी20—तीनों फॉर्मेट में खेला है। उन्होंने 19 टेस्ट मैचों में 1044 रन, 65 वनडे में 1281 रन और 31 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 370 रन बनाए हैं। उनके नाम तीनों प्रारूपों में कुल दो शतक दर्ज हैं। नासिर आखिरी बार साल 2018 में बांग्लादेश की नेशनल टीम की ओर से खेले थे।