अक्षय कुमार की विदेशी को-स्टार दूसरी बार बनी मां, बेबी की झलक दिखाते हुए अनोखे नाम का किया खुलासा
बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकीं ब्रिटिश एक्ट्रेस एमी जैक्सन दूसरी बार मां बनी हैं। उन्होंने अपने नवजात बच्चे की पहली झलक सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए फैंस को यह खुशखबरी दी।

ब्रिटिश एक्ट्रेस एमी जैक्सन दूसरी बार बनीं मां, बेटे का नाम किया अनाउंस
बॉलीवुड में अपने ग्लैमर से पहचान बना चुकीं एमी जैक्सन दूसरी बार मां बन गई हैं। अक्षय कुमार के साथ दो फिल्मों में नजर आ चुकीं एमी ने इस खुशखबरी को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया है। उन्होंने अपने न्यूबोर्न बेबी की झलक भी दिखाई, जिससे उनके चाहने वाले बेहद खुश हैं।
बेटे का नाम किया अनाउंस
एमी जैक्सन और उनके पति एड वेस्टविक ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। ‘गॉसिप गर्ल’ स्टार एड और एमी ने इंस्टाग्राम पर ब्लैक-एंड-व्हाइट तस्वीरों के साथ यह खबर दी। उन्होंने अपने बेटे का नाम ऑस्कर अलेक्जेंडर वेस्टविक रखा है। तस्वीरों में एमी अपने बेटे को प्यार से माथे पर किस करती नजर आ रही हैं, जबकि एक फोटो में एड अपने बेटे का हाथ थामे दिख रहे हैं।
View this post on Instagram
फैंस ने लुटाया प्यार
सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें वायरल हो गई हैं और फैंस इस जोड़ी को बधाइयां दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा, “बधाई हो! यह बहुत खूबसूरत खबर है,” जबकि दूसरे ने कहा, “आपका बेबी बहुत क्यूट है, ढेर सारी शुभकामनाएं!”
पहले इस शख्स के साथ था रिश्ता
एमी जैक्सन और एड वेस्टविक 2022 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और अगस्त 2024 में शादी के बंधन में बंधे। इससे पहले, एमी का होटल व्यवसायी जॉर्ज पानायियोटौ से रिश्ता था, जिनसे उनका पांच साल का एक बेटा भी है। 2015 से 2021 तक साथ रहने के बाद दोनों अलग हो गए थे।
इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं एमी
एमी ने 2010 में तमिल फिल्म मद्रासपट्टिनम से अपने करियर की शुरुआत की थी और 2012 में एक दीवाना था के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद वह सिंह इज ब्लिंग, फ्रीकी अली, 2.0 और थेरी जैसी फिल्मों में नजर आईं। हाल ही में उन्हें विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल के साथ क्रैक में देखा गया था।
एमी और एड की ये नई जिंदगी की शुरुआत फैंस के लिए बेहद खास है, और सभी उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं!