मनोरंजन

महज 19 की उम्र में कह दिया दुनिया को अलविदा, कम उम्र में बनी सुपरस्टार – हीरो से ज्यादा थी इस एक्ट्रेस की मांग

बॉलीवुड की वो दिलकश अदाकारा, जिसने कम उम्र में ही छा लिया था फिल्मी दुनिया में — तीन साल में बनी सुपरस्टार, लेकिन महज 19 साल की उम्र में कह गईं अलविदा।

बॉलीवुड की चमकदार अदाकारा दिव्या भारती ने अपनी कम उम्र में ऐसा मुकाम हासिल किया, जो हर किसी के लिए सपना होता है। सिर्फ 16 साल की उम्र में उन्होंने एक्टिंग और खूबसूरती के दम पर इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया। महज तीन सालों में उन्होंने 21 फिल्मों में काम किया और सुपरस्टार बन गईं। बैक-टू-बैक हिट फिल्मों के चलते दिव्या की गिनती टॉप एक्ट्रेसेज़ में होने लगी। दुर्भाग्यवश, वो केवल 19 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गईं। 25 फरवरी 1974 को जन्मीं दिव्या की मौत 5 अप्रैल 1993 को हुई और अब उनकी निधन को 32 साल हो चुके हैं। 90 के दशक में दिव्या का जादू हर ओर छाया हुआ था, और उनकी मासूमियत और खूबसूरती की वजह से उन्हें “बॉलीवुड की गुड़िया” कहा जाता था।

दिव्या ने 14 साल की उम्र में पढ़ाई छोड़ मॉडलिंग शुरू की थी। इसी दौरान गोविंदा के भाई कीर्ति कुमार ने उन्हें ‘राधा का संगम’ ऑफर की, लेकिन बाद में इस फिल्म में जूही चावला को कास्ट किया गया। इसके बाद उन्होंने तेलुगू फिल्म बोब्बिली राजा से अपने करियर की शुरुआत की, जो बड़ी हिट साबित हुई। बॉलीवुड में उनकी पहली बड़ी फिल्म रही विश्वात्मा, जिसमें उन्होंने सनी देओल के साथ स्क्रीन शेयर की। इस फिल्म का गाना “Saat Samundar” आज भी आइकॉनिक माना जाता है।

1992 में दीवाना फिल्म के जरिए शाहरुख खान ने डेब्यू किया और दिव्या के साथ उनकी जोड़ी सुपरहिट रही। इस फिल्म के बाद दिव्या ने निर्माता साजिद नाडियाडवाला से शादी कर ली।

इतनी कम उम्र में जबरदस्त लोकप्रियता पाने वाली दिव्या भारती उस दौर में हर निर्माता की पहली पसंद बन गई थीं। शोला और शबनम, दिल का क्या कसूर, धर्म क्षेत्रम, दीवाना, बलवान, गीत, और दिल आशना है जैसी फिल्मों से उन्होंने लाखों दिलों में जगह बना ली थी। उनकी डिमांड इंडस्ट्री में किसी बड़े हीरो से भी ज्यादा थी, लेकिन अफसोस कि उनका यह सफर बहुत जल्दी थम गया।

Related Articles

Back to top button