
गुजरात के अहमदाबाद में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के अधिवेशन से एक दिन पहले मंगलवार को कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की अहम बैठक होगी। यह बैठक पार्टी की आगामी रणनीति, आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों और संगठन को मजबूत बनाने पर केंद्रित होगी। गौरतलब है कि CWC कांग्रेस की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था है, जिससे इस बैठक को विशेष महत्व दिया जा रहा है।
जिला अध्यक्षों को मिल सकते नए अधिकार
बैठक का आयोजन सरदार वल्लभभाई पटेल स्मारक स्थल पर किया जाएगा, जिसमें करीब 170 वरिष्ठ नेता शामिल हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में अधिवेशन में पारित किए जाने वाले प्रस्तावों पर चर्चा होगी और संगठनात्मक फेरबदल को लेकर भी बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। इसमें जिला अध्यक्षों को ज्यादा अधिकार और जिम्मेदारियां सौंपे जाने की संभावना है, जिससे उनकी जवाबदेही भी तय की जाएगी। साथ ही, पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति को अंतिम रूप देगी।
बैठक में ये नेता रहेंगे शामिल
CWC की बैठक में कार्य समिति के सदस्य, स्थायी व विशेष आमंत्रित सदस्य, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, कांग्रेस संसदीय दल के नेता, केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य, कांग्रेस संसदीय दल कार्यालय के पदाधिकारी, पूर्व मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे।
गुजरात में कांग्रेस का ऐतिहासिक अधिवेशन
8 और 9 अप्रैल को आयोजित होने वाला यह अधिवेशन आजादी के बाद गुजरात में कांग्रेस का दूसरा और कुल छठा अधिवेशन होगा। कांग्रेस के गठन (1885) के बाद से यह अहमदाबाद में तीसरा अधिवेशन होगा। अधिवेशन का मुख्य विषय “न्यायपथ: संकल्प, समर्पण और संघर्ष” रखा गया है। इसमें 1700 से अधिक निर्वाचित व सह-निर्वाचित एआईसीसी सदस्य भाग लेंगे। यह अधिवेशन साबरमती और कोचरब आश्रम के बीच, साबरमती नदी के तट पर आयोजित किया जाएगा।
इतिहास से जुड़ा है कांग्रेस का गुजरात से नाता
इस साल महात्मा गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने की 100वीं वर्षगांठ और सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती है। दोनों नेता गुजरात से थे, जिससे यह अधिवेशन पार्टी के लिए ऐतिहासिक और भावनात्मक रूप से भी खास महत्व रखता है।