भा.ज.पा. रायपुर में तिरंगा यात्रा निकालेगी
"डिप्टी सीएम अरुण साव ने भाजपा की तिरंगा यात्रा और ऑपरेशन सिंदूर पर मीडिया से की बातचीत, रायपुर में कल होगी तिरंगा यात्रा"

रायपुर: प्रधानमंत्री द्वारा देश के नाम संदेश और भाजपा की तिरंगा यात्रा पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से पूरी दुनिया में एक अहम संदेश गया है, जिसमें यह दिखाया गया कि भारत आतंकवाद के खिलाफ किसी भी हद तक जा सकता है। इस ऑपरेशन के जरिए आतंकवादियों को सबक सिखाया गया और पाकिस्तान को बेनकाब किया गया, जो भारत की बड़ी जीत है।
अरुण साव ने आगे कहा कि देशभर के राष्ट्रप्रेमी लोग, जो सेना के समर्थन में हैं, प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए जगह-जगह तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं। इसी कड़ी में कल रायपुर में भी तिरंगा यात्रा आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी सामाजिक, धार्मिक और व्यापारिक संगठन के लोग शामिल होंगे।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर चलाया, जिसमें पाक अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई और उन्हें नष्ट किया गया। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भाजपा देशभर में तिरंगा यात्रा निकाल रही है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद संबित पात्रा ने बताया कि 13 मई से 23 मई तक हर जिले में तिरंगा यात्राएं आयोजित की जाएंगी, और पार्टी के वरिष्ठ नेता विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ इन यात्राओं का नेतृत्व करेंगे।