छत्तीसगढ़राजनाँदगाँव

Dongargarh Ropeway Accident: मां बमलेश्वरी मंदिर में रोपवे ट्रॉली गिरने से भाजपा नेता घायल

छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित मां बमलेश्वरी मंदिर रोपवे पर बड़ा हादसा हुआ, जिसमें ट्रॉली गिरने से भाजपा नेता राम सेवक पैकरा, भरत वर्मा, दया सिंह और मनोज अग्रवाल घायल हो गए। शुरुआती जांच में मेंटेनेंस में लापरवाही की बात सामने आई है।

डोंगरगढ़ के प्रसिद्ध मां बमलेश्वरी मंदिर के रोपवे में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। रोपवे की एक ट्रॉली अचानक गिर गई, जिसमें सवार भाजपा नेता घायल हो गए। हादसे के वक्त ट्रॉली में भाजपा नेता राम सेवक पैकरा, भरत वर्मा, दया सिंह और मनोज अग्रवाल मौजूद थे।

मिली जानकारी के मुताबिक, भरत वर्मा के हाथ में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अन्य नेताओं को भी हल्की चोटें लगी हैं। घटना के तुरंत बाद वहां अफरा-तफरी मच गई और घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रोपवे के रखरखाव में गंभीर लापरवाही बरती गई थी, जिससे यह हादसा हुआ। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच इस तरह की तकनीकी खामी ने प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

फिलहाल प्रशासन ने रोपवे सेवा को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोगों और यात्रियों ने रोपवे संचालन में पारदर्शिता और कड़े सुरक्षा मानकों के पालन की मांग की है।

Related Articles

Back to top button