छत्तीसगढ़रायपुर

आईपीएल ऑनलाइन सट्टा रैकेट का पर्दाफाश, भाटापारा पुलिस ने दिल्ली में दबोचे 10 आरोपी

भाटापारा पुलिस और साइबर सेल ने दिल्ली में छापा मारकर अंतरराज्यीय ऑनलाइन आईपीएल सट्टा रैकेट का खुलासा किया। कार्रवाई में 10 आरोपी गिरफ्तार हुए, जिनके पास से लैपटॉप, मोबाइल, एटीएम कार्ड और बैंक दस्तावेज बरामद किए गए। आरोपी लॉगिन ID के जरिए करोड़ों का सट्टा संचालित कर रहे थे। जांच अभी भी जारी है।

भाटापारा। भाटापारा पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने दिल्ली में छापेमारी कर ऑनलाइन आईपीएल क्रिकेट सट्टा चला रहे एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में गिरोह के 10 सदस्यों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

आरोपी दिल्ली में दो किराए के फ्लैट में रहकर मोबाइल, लैपटॉप और टीवी की मदद से दो अलग-अलग पैनल बुक के जरिए सट्टा संचालित कर रहे थे। पुलिस ने उनके कब्जे से 8 लैपटॉप, 52 मोबाइल फोन, 42 एटीएम कार्ड, 64 बैंक खाते, 22 चेकबुक, 38 हजार रुपये नकद, एक इंटरनेट राउटर, चार्जर, केबल सहित कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं। गिरफ्तार आरोपी रायपुर, भाटापारा, राजनांदगांव, जांजगीर, बिलासपुर, रीवा और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।

पुलिस ऐसे पहुंची दिल्ली गिरोह तक
पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी देशभर में बांटी गई लॉगिन आईडी के जरिए आईपीएल मैचों पर करोड़ों रुपये का सट्टा संचालित कर रहे थे। इस मामले की शुरुआत 3 अप्रैल को हुई थी, जब भाटापारा के संत रविदास वार्ड में पुलिस ने दो सटोरियों को मोबाइल से सट्टा खेलाते हुए पकड़ा था। इसके बाद सुहेला तिगड्डा क्षेत्र में भी सट्टा गतिविधि की सूचना मिली। प्रारंभिक जांच में मिले सुरागों के आधार पर पुलिस दिल्ली स्थित इस गिरोह के मुख्य अड्डे तक पहुंचने में सफल रही।

गिरफ्तार आरोपियों की सूची
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कपिल होतवानी (36) रायपुर, पवन कुमार मुंजार (40) रायपुर, अंकित चौबे (24) जांजगीर, आशीष धरमपाल (31) बिलासपुर, आर्यन गुण्डाने (20) भाटापारा, अभय साहू (21) राजनांदगांव, सत्यम सिंह (22) उत्तर प्रदेश, शिवम मिश्रा (24) रीवा, हरिओम वलेचा (25) भाटापारा और महेश कल्याणी (40) भाटापारा शामिल हैं।

सभी आरोपियों को दिल्ली से भाटापारा लाकर पूछताछ की जा रही है। इनके खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022, आईटी एक्ट की धारा 66 और भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके वित्तीय नेटवर्क की भी जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button