
रायपुर (Indian Railway)। 1 जून से 9 जून तक लगभग 18 ट्रेनों को रद्द किया जाएगा, जिससे हजारों यात्रियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हाल के दिनों में रेल यात्रा में राहत मिलने के बजाय यात्रियों को लगातार ट्रेन रद्द होने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले झलवारा स्टेशन पर अधोसंरचना विकास के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा।
इस काम के चलते 18 ट्रेनों को रद्द किया जाएगा और दो ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया जाएगा। इस परियोजना के तहत कटनी-ग्रेड सेपरेटर लाइन (कटनी-मुड़वारा) और सिंगरौली दिशा की टाई-लाइन कनेक्टिविटी को इरकोन के माध्यम से जोड़ा जाएगा। इस कारण 1 से 9 जून के बीच रेल संचालन प्रभावित रहेगा।
रद्द रहने वाली ट्रेनें:
- ट्रेन नंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस (1 से 7 जून)
- ट्रेन नंबर 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस (3 से 9 जून)
- 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस (2 से 7 जून)
- 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस (3 से 8 जून)
- 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस (2, 4, 6 जून)
- 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस (3, 5, 7 जून)
- 12535 लखनऊ-रायपुर एक्सप्रेस (2, 5 जून)
- 12536 रायपुर-लखनऊ एक्सप्रेस (3, 6 जून)
- 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस (3, 6 जून)
- 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस (4, 7 जून)
- 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस (1 जून)
- 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस (2 जून)
- 18205 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस (5 जून)
- 18206 नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस (7 जून)
- 51755 चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर (3, 5, 7 जून)
- 51756 अनुपपुर-चिरमिरी पैसेंजर (3, 5, 7 जून)
- ट्रेन नंबर 61601 कटनी-चिरमिरी पैसेंजर (2, 7 जून)
- ट्रेन नंबर 61602 चिरमिरी-कटनी पैसेंजर (3, 8 जून)
मार्ग परिवर्तित होकर चलने वाली ट्रेनें:
- ट्रेन नंबर 15231 बरौनी–गोंदिया एक्सप्रेस (2 से 6 जून) परिवर्तित मार्ग बरौनी–कटनी–जबलपुर–नैनपुर–बालाघाट–गोंदिया से चलेगी।
- ट्रेन नंबर 15232 गोंदिया–बरौनी एक्सप्रेस (2 से 6 जून) परिवर्तित मार्ग गोंदिया–बालाघाट–नैनपुर–जबलपुर–कटनी–बरौनी से चलेगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जांच अवश्य करें।