
कोरबा। ग्राम पंचायतों से विकास कार्यों की जल्द स्वीकृति दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले शातिर ठग शहजादा उर्फ राजू उर्फ जावेद खान के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोपी ने खुद को पूर्व शिक्षामंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम का ओएसडी बताकर कई लोगों को फंसाया और लाखों रुपये ठगे।
इस मामले की शुरुआत ग्राम पंचायत खरडी के पूर्व सरपंच चंद्रप्रीतम सिंह की शिकायत से हुई। उन्होंने बताया कि 5 मई 2023 को आरोपी उनके घर आया और खुद को पूर्व मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम और जयसिंह अग्रवाल का ओएसडी बताकर लेटरपेड दिखाया। उसने विकास कार्यों की जल्द स्वीकृति दिलाने के नाम पर एक प्रतिशत कमीशन के रूप में 50,000 रुपये एडवांस मांगे, जो सरपंच ने दे दिए। लेकिन बाद में न तो कोई कार्य स्वीकृत हुआ और न ही आरोपी पैसे वापस करने को तैयार हुआ। जांच में पता चला कि आरोपी कोई ओएसडी नहीं था और फर्जी दस्तावेजों के जरिए ठगी की थी।
इसके अलावा ग्राम देवरीखुर्द की पूर्व सरपंच सीताबाई मार्को से भी आरोपी ने 25,000 रुपये की ठगी की है। उसने उन्हें कांक्रीट सड़क, पुलिया और रिटर्निंग वॉल के निर्माण की स्वीकृति दिलाने का झांसा दिया था।
एक अन्य मामले में आरोपी ने 15 मई 2023 को दीपक श्रीवास की मौजूदगी में 35,000 रुपये नकद लिए और बाद में अपनी पत्नी के फोन-पे खाते में 15,000 रुपये ट्रांसफर कराए। कुल मिलाकर शहजादा ने कई लोगों से 50,000 रुपये की धोखाधड़ी की और उसके बाद संपर्क तोड़ लिया।