छत्तीसगढ़रायपुर

CG Board Scam: ठगों के कॉल – ‘आपका बच्चा दो विषयों में फेल, पास कराने के लिए 10 हजार रुपये भेजें’

**छत्तीसगढ़ बोर्ड (CG Board Scam)** के **10वीं-12वीं** के छात्रों के अभिभावकों को ठगों द्वारा फर्जी कॉल किए जा रहे हैं। कॉल में उन्हें बताया जाता है कि उनके बच्चे **दो विषयों में फेल हो गए हैं** और पास कराने के लिए **5 से 10 हजार रुपये** देने होंगे। इस फर्जीवाड़े को लेकर **पुलिस ने अभिभावकों को सतर्क रहने की अपील** की है।

मुख्य बिंदु:

  • फर्जी कॉल के जरिए अभिभावकों से पैसे ऐंठने की कोशिश।
  • छत्तीसगढ़ पुलिस ने इस मामले में हेल्पलाइन नंबर जारी किया।
  • CG बोर्ड ने अभिभावकों को सतर्क रहने की सलाह दी।

    छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षा घोटाला: फर्जी कॉल कर ठग अभिभावकों से मांग रहे पैसे

    रायपुर (CGBSE Scam): साइबर ठग नए-नए तरीकों से लोगों को निशाना बना रहे हैं। अब वे 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में पास कराने के नाम पर अभिभावकों और विद्यार्थियों से पैसे ऐंठने की कोशिश कर रहे हैं। धमतरी में कुछ मामलों में ठगों ने विद्यार्थियों और उनके पालकों को कॉल कर ठगी करने की कोशिश की।

    ठगी का तरीका

    फर्जी कॉल में ठग अभिभावकों को बताते हैं कि उनका बच्चा दो विषयों में फेल हो गया है और उसे पास कराने के लिए 5 से 10 हजार रुपये देने होंगे। ठग क्यूआर कोड भेजकर ऑनलाइन भुगतान करने का दबाव बनाते हैं और रुपये नहीं देने पर बच्चे को फेल करने की धमकी देते हैं।

    रिजल्ट जारी होने से पहले ठग सक्रिय

    प्रदेशभर में 36 केंद्रों पर 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच चल रही है। माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) द्वारा मई के पहले सप्ताह में रिजल्ट जारी किए जाने की संभावना है। इस स्थिति का फायदा उठाते हुए ठग विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों का मोबाइल नंबर हासिल कर ठगी करने की कोशिश कर रहे हैं।

    पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया

    धमतरी पुलिस ने अभिभावकों को सतर्क रहने की अपील की है और कहा है कि ऐसे किसी भी फर्जी कॉल की शिकायत तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर करें।

    फर्जी कॉल के दो मामले:

    केस 1:
    धमतरी के हाई स्कूल देवपुर की 10वीं की छात्रा ईशा के पालक को मोबाइल नंबर 9038271721 से कॉल आया। ठग ने कहा कि आपका बच्चा दो विषयों में फेल है, उसे पास कराने के लिए 5 से 10 हजार रुपये चंदन सिंह के नाम से भेजे गए क्यूआर कोड से जमा करें। पालक ने इसकी सूचना स्कूल के प्राचार्य केपी साहू को दी, जिन्होंने इसे फर्जी कॉल करार दिया।

    केस 2:
    धमतरी निवासी नरेंद्र साहू के बेटे को भी मोबाइल नंबर 8961423419 से कॉल आया। ठग ने कहा कि आपका बच्चा 10वीं की परीक्षा में दो विषयों में फेल हो गया है, पास कराने के लिए पैसे देने होंगे।

     

    CGBSE ने दी चेतावनी

    छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने फर्जी कॉल की शिकायत मिलने के बाद अभिभावकों को सतर्क रहने और इस तरह की ठगी की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है। बोर्ड ने सभी जिलों को पत्र जारी कर पुलिस से सहयोग लेने का निर्देश भी दिया है।

Related Articles

Back to top button