छत्तीसगढ़रायपुर

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री को सौंपा बस्तर विकास का रोडमैप

महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास सरकार की प्राथमिकता, स्वरोजगार योजनाओं से बढ़ेगी आत्मनिर्भरता

हाइलाइट्स

  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मुलाकात, विकास कार्यों और नक्सल उन्मूलन पर चर्चा।
  • मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के 30 मार्च के छत्तीसगढ़ दौरे की रूपरेखा प्रस्तुत की।
  • नई औद्योगिक नीति से बढ़ा निवेश, मुख्यमंत्री ने दी विस्तृत जानकारी।

    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री से मुलाकात, बस्तर विकास का मास्टर प्लान सौंपा

    18 मार्च 2025: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर राज्य के विकास संबंधी महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान उन्होंने बस्तर विकास के मास्टर प्लान का खाका प्रधानमंत्री को सौंपा, जिसमें नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को बुनियादी सुविधाओं, उद्योगों और पर्यटन के नए केंद्र के रूप में विकसित करने की रणनीति शामिल थी। प्रधानमंत्री ने इस योजना को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और राज्य सरकार को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

    मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। सुरक्षा बलों की संगठित रणनीति और जनभागीदारी के चलते नक्सल प्रभावित इलाकों में तेजी से बदलाव आ रहा है। पुलिस और केंद्रीय बलों के संयुक्त प्रयासों से कई पूर्व नक्सल गढ़ों में विकास कार्य पहुंच रहे हैं, जिससे जनता का सरकार की योजनाओं पर भरोसा मजबूत हुआ है।

    राज्य सरकार अब बस्तर को एक नए औद्योगिक और आर्थिक केंद्र के रूप में विकसित करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। इस पहल से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और आदिवासी समुदायों को बेहतर जीवन स्तर प्राप्त होगा, जिससे क्षेत्र में समग्र विकास को गति मिलेगी।

Related Articles

Back to top button