छत्तीसगढ़रायपुर

सीएम ने गांव का किया औचक निरीक्षण, पानी की टंकी, हाई सेकेंडरी स्कूल और पुलिस थाना के लिए 3.5 करोड़ की घोषणा

सुशासन तिहार: भैंसा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समेत कई विकास कार्यों के लिए 3.5 करोड़ की बड़ी सौगात। भैंसा में नई पुलिस चौकी खोलने की घोषणा। मुख्यमंत्री ने 110 हितग्राहियों को पीएम आवास की चाबियां सौंपीं।

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गुरुवार को रायपुर जिले के भैंसा गांव में आयोजित सुशासन शिविर में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 29 मई से 12 जून तक चलने वाले “विकसित कृषि संकल्प अभियान” के जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। साथ ही, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने 110 पक्के मकानों की चाबियां हितग्राहियों को सौंपीं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि यह अभियान वैज्ञानिक सहयोग और अनुसंधान को सीधे खेतों तक पहुंचाने की महत्वपूर्ण पहल है। इसमें केंद्र और राज्य के वैज्ञानिक मिलकर काम करेंगे और अगले दिनों में राज्य के 13 लाख से अधिक किसानों से संपर्क किया जाएगा। कृषि वैज्ञानिक खेतों में जाकर किसानों को उन्नत और संतुलित कृषि की जानकारी देंगे और उनकी सलाह भी लेंगे।

सुशासन तिहार शिविर में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य है कि हर गरीब के पास पक्का मकान हो। इसी दिशा में अब तक राज्य में 18 लाख से अधिक प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृतियां दी जा चुकी हैं, जिनमें से अधिकांश मकान बनकर तैयार हो चुके हैं। इसके अलावा, “आवास प्लस प्लस” योजना के तहत पात्र लोगों को भी जोड़ा जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य की 70 लाख से अधिक महिलाओं के खातों में महतारी वंदन योजना के तहत हर माह 1000 रुपये भेजे जा रहे हैं, और जिनका अभी तक नाम नहीं जुड़ा, उन्हें भी जल्द शामिल किया जाएगा।

कार्यक्रम में हितग्राहियों से फीडबैक भी लिया गया। चमार सिंह पटेल ने जल स्तर में गिरावट को देखते हुए धान की जगह उद्यानिकी और कम जल उपयोग वाली फसलों को बढ़ावा देने की मांग की और जैविक खेती को प्रोत्साहन देने का सुझाव दिया। वहीं, महतारी वंदन योजना से लाभान्वित चंदन ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे इस राशि का उपयोग बच्चों की पढ़ाई और जरूरी जरूरतों में करती हैं।

मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के विकास के लिए लगभग 3.5 करोड़ रुपये के विभिन्न कार्यों की भी घोषणा की। इनमें भैंसा गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 75 लाख, हाईस्कूल भवन निर्माण के लिए 75.23 लाख, पानी की टंकी और पाइपलाइन विस्तार के लिए 55 लाख, हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए 50 लाख, अहाता और शेड निर्माण के लिए 20 लाख, अमोड़ी गांव में पाइपलाइन विस्तार के लिए 42 लाख और हायर सेकेंडरी स्कूल में तीन अतिरिक्त कक्षों के निर्माण के लिए 24 लाख रुपये शामिल हैं। साथ ही, भैंसा में नई पुलिस चौकी खोलने की भी घोषणा की गई।

Related Articles

Back to top button