छत्तीसगढ़रायपुर

आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति से नक्सली लौट रहे मुख्यधारा में: सीएम साय

बीजापुर में 28 लाख के इनामी नौ नक्सलियों समेत कुल 19 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर हिंसा का रास्ता छोड़ा। सीएम विष्णु देव साय ने इसे छत्तीसगढ़ के शांतिपूर्ण और समृद्ध भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताते हुए सुरक्षा बलों को बधाई दी।

नक्सली आत्मसमर्पण कर लौट रहे मुख्यधारा में: सीएम साय

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के प्रभाव से नक्सली अब मुख्यधारा में लौट रहे हैं। बीजापुर में 28 लाख रुपये के इनामी नौ नक्सलियों समेत कुल 19 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर हिंसा का रास्ता छोड़ दिया। इस पर मुख्यमंत्री ने सुरक्षा बलों को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि सरकार बस्तर को नक्सल मुक्त बनाने और सुरक्षाबलों का मनोबल ऊंचा बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। यह आत्मसमर्पण प्रदेश के शांतिपूर्ण और विकसित भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

पुनर्वास नीति का दिखने लगा असर

छत्तीसगढ़ सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति-2025 का सकारात्मक असर दिख रहा है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि नक्सलवाद रूपी कैंसर को खत्म करने के लिए डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है। नक्सलवाद के कुचक्र में फंसे लोग अब समाज की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं, जो स्वागतयोग्य है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का पूरी तरह से सफाया तय है।

लोगों का सरकार पर बढ़ा भरोसा

मुख्यमंत्री ने बताया कि बस्तर संभाग के दूरस्थ इलाकों में सुरक्षा कैंपों की स्थापना, नियद नेल्ला नार योजना के तहत सड़क निर्माण, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार से आम जनता का सरकार पर भरोसा मजबूत हुआ है। इसी कारण नक्सली संगठन कमजोर हो रहे हैं और उनके सदस्य आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौट रहे हैं।

पीएम मोदी से हो सकती है मुलाकात

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सोमवार को नई दिल्ली पहुंचे, जहां मंगलवार को उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात संभावित है। सोमवार को छत्तीसगढ़ सदन में उन्होंने सांसद महेश कश्यप, कमलेश जांगड़े और रूपकुमारी चौधरी से भेंट की। इस दौरान उन्होंने सांसदों से उनके संसदीय क्षेत्रों की विकास योजनाओं और आवश्यकताओं पर फीडबैक लिया तथा केंद्र सरकार से जुड़ी प्राथमिकताओं पर चर्चा की।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, अपने दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री मोदी से 30 मार्च को प्रस्तावित छत्तीसगढ़ दौरे पर चर्चा कर सकते हैं। इसके अलावा, वह केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे के विवाह समारोह में भी शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button