छत्तीसगढ़रायपुर

सीएम का अचानक परिवार से मिलना, दिल छू लेने वाला स्वागत देख हैरान, जानें मिला खास गिफ्ट

औचक निरीक्षण पर पहाड़ी कोरवा के पीएम जनमन आवास पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, परिवार ने पारंपरिक रीति-रिवाज और सरई फूल की माला से किया स्वागत; सीएम को भेंट में मिली छिंद की चटाई, रागी, कुटकी और कटहल।

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अचानक पहाड़ी कोरवा के जनमन आवास पहुंचे, जहां लहंगू परिवार ने पारंपरिक रीति-रिवाज और सरई फूलों की माला पहनाकर उनका हार्दिक स्वागत किया। मुख्यमंत्री सुशासन तिहार के तहत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले से करीब 70 किलोमीटर दूर सुदूरवर्ती हरगवां ढोढरीकला गांव पहुंचे। यहां उन्होंने ग्रामीणों के साथ चौपाल में संवाद किया और पीएम जनमन योजना के तहत बने दो नए आवासों की गुणवत्ता का निरीक्षण किया।

लहंगू और उनकी पत्नी ने मुख्यमंत्री का सादगी और आत्मीयता से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने परिवार के साथ बैठकर उनकी जीवनशैली, संस्कृति और आवास संबंधी आवश्यकताओं पर विस्तार से चर्चा की। लहंगू ने बताया कि पहले वे कच्चे मकान में रहते थे, जहां कई समस्याएं थीं, लेकिन अब पक्के मकान मिलने से वे बेहद खुश हैं और उन्हें कोई चिंता नहीं रहती।

इस दौरान मुख्यमंत्री को स्थानीय फल जैसे तेंदू, चार और लीची, साथ ही पारंपरिक पेय आम पना भी परोसा गया। लहंगू की पत्नी दरसी ने छिंद की चटाई, रागी, कुटकी और कटहल का फल उपहार स्वरूप भेंट किया, जिसे मुख्यमंत्री ने खुशी-खुशी स्वीकार किया। उन्होंने पीएम जनमन योजना के तहत बने दूसरे आवास का भी निरीक्षण किया।

तेज हवाओं के बीच मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर ग्राम पंचायत हरगवां के ढोढरीकला में उतरा, जहां ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। महुआ के पेड़ के नीचे खटिया पर बैठकर मुख्यमंत्री ने गांववालों से बातचीत की और कहा कि उनकी सरकार ने डेढ़ साल में सभी वादे पूरे किए हैं, चाहे वह धान खरीदी हो या आवास योजना। उन्होंने भरोसा दिलाया कि छत्तीसगढ़ विकास के मार्ग पर निरंतर अग्रसर रहेगा और सभी योजनाएं तेजी से पूरी होंगी।

Related Articles

Back to top button