खेल

विराट कोहली के सामने बड़ा मौका, सिर्फ 51 रन बनाकर तोड़ देंगे डेविड वॉर्नर का बड़ा रिकॉर्ड

आईपीएल 2025 का 52वां मुकाबला 3 मई को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।

आईपीएल के इतिहास में विराट कोहली ने कई शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, चाहे वो सबसे ज्यादा रन हों या सबसे ज्यादा 50+ स्कोर। अब कोहली एक और बड़ी उपलब्धि के बेहद करीब हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज, 3 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले में नया इतिहास रच सकते हैं। इस मैच में कोहली के निशाने पर डेविड वॉर्नर का एक बड़ा रिकॉर्ड होगा।

दरअसल, आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड फिलहाल डेविड वॉर्नर के नाम है, जिन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 26 पारियों में 1134 रन बनाए हैं। अब विराट कोहली इस रिकॉर्ड को तोड़ने से महज 51 रन दूर हैं। अगर कोहली आज के मैच में 51 या उससे ज्यादा रन बना लेते हैं, तो वह यह कीर्तिमान अपने नाम कर लेंगे।

कोहली का चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ प्रदर्शन भी शानदार रहा है। उन्होंने अब तक सीएसके के खिलाफ 34 आईपीएल मुकाबलों में 37.37 की औसत और 125.46 की स्ट्राइक रेट से 1084 रन बनाए हैं, जिसमें 9 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 90 रन है। ऐसे में अगर आज उनका बल्ला चलता है, तो वॉर्नर का रिकॉर्ड टूटना लगभग तय है।

आईपीएल में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज:

  • 1134 रन – डेविड वॉर्नर बनाम पंजाब किंग्स (26 पारियां)
  • 1130 रन – विराट कोहली बनाम दिल्ली कैपिटल्स (30 पारियां)
  • 1104 रन – विराट कोहली बनाम पंजाब किंग्स (34 पारियां)
  • 1093 रन – डेविड वॉर्नर बनाम केकेआर (28 पारियां)
  • 1084 रन – विराट कोहली बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (34 पारियां)
  • 1083 रन – रोहित शर्मा बनाम केकेआर (35 पारियां)
  • 1057 रन – शिखर धवन बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (29 पारियां)

कोहली के पास सुनहरा मौका

विराट कोहली अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईपीएल में दो अलग-अलग टीमों के खिलाफ 1100 से ज्यादा रन बनाए हैं – दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ। अब वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी इस आंकड़े को छूने से सिर्फ 16 रन दूर हैं। अगर वह यह उपलब्धि हासिल कर लेते हैं, तो यह उन्हें आईपीएल इतिहास का और भी बड़ा रिकॉर्डधारी बना देगा।

Related Articles

Back to top button