छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर में देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार से करोड़ों रुपये नगद बरामद किए।

पुलिस ने कार चालक और उसके साथी को गिरफ्तार किया, आरोपियों ने रकम की जानकारी होने से किया इनकार; हवाला या सट्टे से जुड़े होने की आशंका।

रायपुर में चौंकाने वाली कार्रवाई: इनोवा कार से साढ़े चार करोड़ रुपये नगद बरामद

रायपुर: राजधानी रायपुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आमानाका चेकिंग पॉइंट पर एक इनोवा कार से करीब ₹4.5 करोड़ नगद बरामद किए हैं। यह रकम रायपुर से महाराष्ट्र ले जाई जा रही थी।

सूत्रों के अनुसार, सफेद रंग की इनोवा कार (क्र.नं. 23 BH 8886 J) में भारी मात्रा में नगदी छुपाई गई थी। कार के अंदर एक विशेष डेक बनाकर पैसा छुपाया गया था। पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आमानाका क्षेत्र में कार को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें यह रकम बरामद हुई।

पुलिस ने कार चालक और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान दोनों ने दावा किया कि उन्हें इस रकम की जानकारी नहीं थी और केवल नागपुर के पास गाड़ी बदलने का निर्देश मिला था। हालांकि, पुलिस को संदेह है कि यह पैसा हवाला या सट्टे से जुड़ा हो सकता है।

इस मामले की जांच जारी है, और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। आजाद चौक सब डिवीजन के सीएसपी, आईपीएस अमन झा ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि जब्ती प्रक्रिया जारी है और मामले की गहन जांच की जाएगी।

Related Articles

Back to top button