छत्तीसगढ़रायपुर

रेल यात्रियों के लिए जरूरी सूचना: 13 से 24 तारीख के बीच अलग-अलग दिनों में रद्द रहेंगी आठ ट्रेनें

बिलासपुर रेल मंडल में रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन के कोतरलिया स्टेशन पर चौथी लाइन जोड़ने और विद्युतीकरण कार्य को तेजी से पूरा किया जाएगा।

बिलासपुर। ईस्ट कोस्ट रेलवे के खुर्दा रोड रेल मंडल अंतर्गत मेरामंडली-हिन्दोल रोड सेक्शन में तीसरी और चौथी रेलवे लाइन को मेरामंडली स्टेशन से जोड़ने का कार्य ब्लॉक लेकर किया जाएगा। यह कार्य 15 से 24 अप्रैल तक चलेगा, जिसके चलते अलग-अलग तिथियों में कुल आठ ट्रेनें रद्द रहेंगी।

रेल प्रशासन के अनुसार, इस कार्य के पूर्ण होने के बाद ट्रेनों के संचालन में सुधार होगा। रद्द होने वाली ट्रेनों में 13 अप्रैल को 12145 एलटीटी-पुरी एक्सप्रेस, 15 अप्रैल को 12146 पुरी-एलटीटी एक्सप्रेस, 15 और 22 अप्रैल को 20917 इंदौर-पुरी एक्सप्रेस, 16 अप्रैल को 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस, 17 और 24 अप्रैल को 20918 पुरी-इंदौर एक्सप्रेस, 18 अप्रैल को 12993 गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस, 19 अप्रैल को 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस और 21 अप्रैल को 12994 पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस शामिल हैं।

गीतांजलि एक्सप्रेस 13 से 26 अप्रैल तक रद्द
बिलासपुर रेल मंडल के रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन में कोतरलिया स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने और इस लाइन का विद्युतीकरण कार्य 11 से 23 अप्रैल तक किया जा रहा है। पहले 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस को इस अवधि में रद्द किया गया था, लेकिन अब इसे 13 से 26 अप्रैल तक रद्द किया गया है।

स्पेशल ट्रेनों का विस्तार
रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल ट्रेन की सेवा को 3 जुलाई तक बढ़ाया गया है। यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार को चर्लपल्ली से 07005 नंबर के साथ और प्रत्येक गुरुवार को रक्सौल से 07006 नंबर के साथ चलेगी। गोंदिया और राजनांदगांव स्टेशनों पर इस ट्रेन के आगमन समय में भी थोड़ा बदलाव किया गया है।

इसी तरह, 07051/07052 हैदराबाद-रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की अवधि भी 1 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। यह ट्रेन हैदराबाद से हर शनिवार को और रक्सौल से हर मंगलवार को चलेगी। इसके गोंदिया और बिलासपुर स्टेशनों पर आगमन समय में भी थोड़ा परिवर्तन किया गया है।

इसके अलावा, सूरत के उधना और ओडिशा के खुर्दा रोड के बीच चल रही एक और स्पेशल ट्रेन की सेवाएं अब 13 जून तक जारी रहेंगी।

Related Articles

Back to top button