बेटी के गले पर चाकू रखकर लूटे सोने के जेवर, इंजीनियर पति ने एआई से बनाई लुटेरे की इमेज
सामान खरीदकर घर लौटते समय एक स्कूटी सवार उसके पास आ गया। वह सफेद टी-शर्ट पहने था और लाल स्कार्फ से चेहरा ढका हुआ था। उसने जेब से चाकू निकालकर उसकी छोटी बेटी के गले पर रख दिया और सुमन से सोने के जेवर उतारने को कहा, जिससे सुमन घबरा गई।

मुख्य बिंदु:
- नेवई पुलिस मामले की जांच में जुटी।
- लुटेरा सोने की अंगूठी और चेन लेकर फरार।
- एआई फोटो के आधार पर तलाश शुरू।
भिलाई: घरेलू सामान खरीदने गई महिला से लूट की वारदात सामने आई है। पीड़िता अपनी दो बेटियों के साथ पास की एक दुकान पर गई थी। घर लौटते समय एक स्कूटी सवार युवक वहां आ पहुंचा और उसकी छोटी बेटी के गले पर चाकू रख दिया। डर के मारे महिला ने सोने की चेन, अंगूठी और टॉप्स लुटेरे को सौंप दिए, जिसके बाद वह फरार हो गया। इस घटना के बाद इंजीनियर पति ने एआई तकनीक का उपयोग कर आरोपी की तस्वीर बनाई। मामले की जांच में नेवई पुलिस जुटी हुई है।
ऐसे हुई लूट:
मरोदा सेक्टर-1 की रहने वाली पीड़िता सुमन साहू बालोद पीएचई विभाग में इंजीनियर हैं, जबकि उनके पति मुकेश साहू भिलाई इस्पात संयंत्र में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं।
सुमन ने पुलिस को बताया कि 18 मार्च की रात करीब साढ़े आठ बजे वह अपनी बेटियों श्रीजल और मृणाल के साथ घर के पास स्थित दुकान में कुछ घरेलू सामान खरीदने गई थीं। खरीदारी के बाद जब वे घर लौट रही थीं, तभी एक स्कूटी सवार उनके पास आकर रुका।
आरोपी ने सफेद टी-शर्ट पहन रखी थी और लाल रंग के स्कार्फ से अपना चेहरा ढंका हुआ था। उसने जेब से चाकू निकालकर सुमन की छोटी बेटी के गले पर रख दिया और सोने के जेवर उतारने को कहा। डर के मारे सुमन ने फौरन सोने की चेन, अंगूठी और टॉप्स लुटेरे को दे दिए, जिसके बाद वह फरार हो गया।
इस दौरान, सुमन की बड़ी बेटी थोड़ी पीछे चल रही थी और उसने पूरी घटना देख ली। वह तुरंत घर भागी और अपने पिता मुकेश साहू को इसकी जानकारी दी। मुकेश तुरंत मौके पर पहुंचे और नेवई पुलिस को सूचना दी। साथ ही, उन्होंने एआई तकनीक की मदद से लुटेरे की तस्वीर तैयार की।
लोगों में बढ़ रहा आक्रोश:
इस वारदात के बाद स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है। रिसाली नगर निगम के सभापति केशव बंछोर का कहना है कि रिसाली क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे आम नागरिकों में भय का माहौल है। इस घटना को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है और आरोपी की तलाश जारी है।