छत्तीसगढ़राजनाँदगाँव

रात में चूजों को बाहर छोड़ने पर भड़का पति, गुस्से में पत्नी की कर दी हत्या

रात में चूजे बाहर छोड़ने को लेकर हुआ विवाद, कहासुनी के बाद मामला शांत हुआ लेकिन खाने के बाद पति ने उठाया खौफनाक कदम।

राजनांदगांव। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के चिल्हाटी थाना अंतर्गत ग्राम मुंजाल से एक बेहद सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने महज मुर्गी के चूजों को लेकर हुए मामूली विवाद में अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। वजह बस इतनी थी कि पत्नी ने रात में चूजों को बाड़े में बंद करने की बजाय बाहर छोड़ दिया था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतका प्रेमकुंवर ध्रुवे (40) अपने पति छन्नूराम ध्रुवे (49), बेटी शशिकला और दामाद के साथ एक ही घर में रहती थी। मंगलवार की शाम को आरोपी शराब पीकर घर लौटा और चूजों को लेकर पत्नी से बहस करने लगा। छन्नूराम चाहता था कि चूजों को रात में सुरक्षित बाड़े में रखा जाए, लेकिन पत्नी ने उन्हें खुले में छोड़ दिया था, जिससे वह भड़क उठा।

कहासुनी के बाद मामला कुछ समय के लिए शांत हो गया और सभी ने खाना खाकर सोने चले गए। लेकिन रात करीब 2 से 3 बजे के बीच, जब घर के सभी सदस्य गहरी नींद में थे, तब छन्नूराम ने कुल्हाड़ी उठाकर अपनी पत्नी के सिर पर पहला हमला कर दिया। यह वार इतना जोरदार था कि प्रेमकुंवर की कोई चीख तक सुनाई नहीं दी। इसके बाद उसने गले पर भी हमला किया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या के बाद आरोपी उसी कमरे में आराम से सोता रहा, जैसे कुछ हुआ ही न हो। सुबह बेटी शशिकला की नींद खुली तो उसने अपनी मां को खून से लथपथ हालत में देखा और तुरंत अपने पति व आसपास के लोगों को बुलाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

चिल्हाटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर एफएसएल टीम को बुलाया गया और जरूरी साक्ष्य एकत्र किए गए। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। आरोपी छन्नूराम को हिरासत में ले लिया गया है और पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button