खेल

IML 2025: सेमीफाइनल की चारों टीमें फाइनल, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका का सफर खत्म

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) 2025 में 12 मार्च को होगा आखिरी लीग स्टेज मुकाबला, लेकिन सेमीफाइनल की चारों टीमें पहले ही तय

लेंडल सिमंस और रवि रामपॉल के दम पर वेस्टइंडीज सेमीफाइनल में, इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका की उम्मीदें खत्म

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) 2025 के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज मास्टर्स ने जगह बना ली है। लेंडल सिमंस के शानदार हरफनमौला प्रदर्शन और रवि रामपॉल की घातक गेंदबाजी ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इसके साथ ही टूर्नामेंट की अंतिम चार टीमें तय हो गई हैं, जबकि इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका मास्टर्स सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गए हैं।

सिमंस का दमदार शतक, रामपॉल की घातक गेंदबाजी
वेस्टइंडीज मास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 200 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसमें लेंडल सिमंस की 59 गेंदों में 13 चौकों और 5 छक्कों की मदद से खेली गई ताबड़तोड़ 108 रनों की पारी शामिल रही। कप्तान ब्रायन लारा ने 34 गेंदों पर 29 रन बनाए, जबकि चैडविक वाल्टन ने नाबाद 38 रन जोड़े। जवाब में साउथ अफ्रीका मास्टर्स 20 ओवर में 8 विकेट पर 171 रन ही बना सका और 29 रनों से हार गया। साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान जैक कैलिस ने 45 रन बनाए, जबकि रिचर्ड लेवी ने 44 और जैक्स रुडोल्फ ने 39 रन का योगदान दिया। वेस्टइंडीज के लिए रवि रामपॉल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके।


IML 2025 के चारों सेमीफाइनलिस्ट तय
वेस्टइंडीज की इस जीत के साथ ही IML 2025 के सेमीफाइनल की सभी टीमें तय हो गई हैं। इंडिया मास्टर्स और श्रीलंका मास्टर्स पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके थे, जबकि अब वेस्टइंडीज मास्टर्स और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने भी नॉकआउट दौर का टिकट पक्का कर लिया है। हालांकि, सेमीफाइनल के शेड्यूल की स्थिति ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले आखिरी लीग मैच के बाद ही स्पष्ट होगी।

ऑस्ट्रेलिया के पास तीसरे स्थान पर पहुंचने का मौका
पॉइंट्स टेबल में श्रीलंका और इंडिया मास्टर्स 8-8 पॉइंट्स के साथ क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर हैं। श्रीलंका का नेट रन रेट इंडिया से बेहतर है। वेस्टइंडीज 6 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के 4 पॉइंट्स हैं और उसका एक मैच बाकी है। अगर ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के खिलाफ अपना अंतिम मुकाबला जीत लेता है, तो वह वेस्टइंडीज को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच सकता है।

Related Articles

Back to top button