IPL 2025: सभी 10 टीमों के सपोर्ट स्टाफ में दिग्गजों की भरमार, जानें किस टीम का कौन है हेड कोच
IPL 2025 में सभी फ्रैंचाइजी न केवल मजबूत स्क्वॉड बल्कि दिग्गज सपोर्ट स्टाफ के साथ भी उतरेंगी। हर टीम में अनुभवी और माहिर विशेषज्ञ शामिल हैं।

IPL 2025: सभी 10 टीमों के सपोर्ट स्टाफ में दिग्गज शामिल, जानें किस टीम का कौन है हेड कोच
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इस सीजन का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। IPL 2025 को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को अपना नया कप्तान नियुक्त किया, जिससे सभी टीमों के कप्तानों के नाम तय हो गए हैं।
हालांकि, क्रिकेट फैंस टीमों के कप्तानों से तो वाकिफ हैं, लेकिन सभी फ्रेंचाइजी के सपोर्ट स्टाफ के बारे में कम ही लोग जानते हैं। आइए जानते हैं IPL 2025 में सभी 10 टीमों के हेड कोच और सपोर्ट स्टाफ के नाम।
IPL 2025: सभी 10 टीमों का सपोर्ट स्टाफ
मुंबई इंडियंस (MI)
- आइकन: सचिन तेंदुलकर
- हेड कोच: महेला जयवर्धने
- बल्लेबाजी कोच: कायरन पोलार्ड
- गेंदबाजी कोच: लसिथ मलिंगा, पारस महाम्ब्रे
- क्रिकेट निदेशक: राहुल सांघवी
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
- हेड कोच: स्टीफन फ्लेमिंग
- बल्लेबाजी कोच: माइकल हसी
- गेंदबाजी सलाहकार: एरिक सिमंस
राजस्थान रॉयल्स (RR)
- हेड कोच: राहुल द्रविड़
- बल्लेबाजी कोच: विक्रम राठौर
- गेंदबाजी कोच: शेन बॉन्ड
- क्रिकेट निदेशक: कुमार संगकारा
गुजरात टाइटन्स (GT)
- हेड कोच: आशीष नेहरा
- बल्लेबाजी कोच: पार्थिव पटेल
- असिस्टेंट कोच: मैथ्यू वेड
- क्रिकेट निदेशक: विक्रम सोलंकी
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
- हेड कोच: डेनियल विटोरी
- असिस्टेंट कोच: साइमन हेल्मोट
- तेज गेंदबाजी कोच: जेम्स फ्रैंकलिन
- स्पिन गेंदबाजी और रणनीतिक कोच: मुथैया मुरलीधरन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
- हेड कोच: एंडी फ्लावर
- मेंटर और बल्लेबाजी कोच: दिनेश कार्तिक
- गेंदबाजी कोच: ओमकार साल्वी
- क्रिकेट निदेशक: मो बोबाट
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
- हेड कोच: जस्टिन लैंगर
- असिस्टेंट कोच: लांस क्लूजनर, जोंटी रोड्स, प्रवीण तांबे, श्रीधरन श्रीराम
- मेंटर: जहीर खान
दिल्ली कैपिटल्स (DC)
- हेड कोच: हेमंग बदानी
- गेंदबाजी कोच: मुनाफ पटेल
- असिस्टेंट कोच: मैथ्यू मॉट
- क्रिकेट निदेशक: वेणुगोपाल राव
- टीम मेंटर: केविन पीटरसन
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
- हेड कोच: चंद्रकांत पंडित
- मेंटर: ड्वेन ब्रावो
- बल्लेबाजी कोच: अभिषेक नायर
- गेंदबाजी कोच: भरत अरुण
- असिस्टेंट कोच: ओटिस गिब्सन
पंजाब किंग्स (PBKS)
- हेड कोच: रिकी पोंटिंग
- असिस्टेंट कोच: ब्रैड हैडिन
- स्पिन गेंदबाजी कोच: सुनील जोशी
- तेज गेंदबाजी कोच: जेम्स होप्स
IPL 2025 के लिए सभी टीमें न सिर्फ मजबूत स्क्वॉड बल्कि बेहतरीन कोचिंग स्टाफ के साथ मैदान में उतरेंगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कौन-सी टीम खिताब पर कब्जा जमाती है!