
IPL 2025: मुंबई इंडियंस को 18वें सीजन की शुरुआत में अपने स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना ही मैदान पर उतरना होगा। बुमराह, जो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अनफिट हो गए थे, अब तक मैदान पर वापसी नहीं कर सके हैं। इसको लेकर टीम के हेड कोच महेला जयवर्धने ने बयान दिया है। उन्होंने स्वीकार किया कि बुमराह का शुरुआती मैचों में नहीं खेलना उनकी टीम के लिए एक बड़ी चुनौती होगी।
बुमराह की फिटनेस पर मेडिकल टीम की रिपोर्ट का इंतजार
महेला जयवर्धने ने मुंबई में टीम की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि बुमराह फिलहाल एनसीए में हैं और उन्होंने गेंदबाजी शुरू कर दी है। हालांकि, उनकी वापसी को लेकर अभी कुछ स्पष्ट नहीं है, और बीसीसीआई की मेडिकल टीम के फीडबैक का इंतजार किया जा रहा है। जयवर्धने ने कहा, “बुमराह इस वक्त वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं और उन्होंने हमारे लिए भी कई सालों से शानदार प्रदर्शन किया है। हमें उनकी वापसी का इंतजार रहेगा, लेकिन इस दौरान अन्य खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का मौका मिलेगा।”
मुंबई इंडियंस के लिए बुमराह की अहमियत
जसप्रीत बुमराह ने साल 2013 में आईपीएल में डेब्यू किया था और तब से वह मुंबई इंडियंस के लिए खेलते आ रहे हैं। उन्होंने अब तक 133 आईपीएल मैचों में 165 विकेट झटके हैं। हालांकि, बुमराह की गैरमौजूदगी के बावजूद मुंबई इंडियंस के पास ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर और रीस टॉप्ली जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज मौजूद हैं।
मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2025 में अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगी।