आज शेयर बाजार खुला है या बंद? कब होगी मुहूर्त ट्रेडिंग? दूर करें हर कंफ्यूजन

दिवाली को लेकर इस साल थोड़ा अलग माहौल बना है. ज्यादातर राज्यों में दिवाली 20 अक्टूबर को मनाई गई, लेकिन कुछ जगहों पर आज यानी 21 अक्टूबर को भी दिवाली मनाई जा रही है. महाराष्ट्र में आज दिवाली है, और चूंकि मुंबई में शेयर बाजार (BSE और NSE) स्थित है, इसलिए अगर आप आज सोच रहे हैं कि शेयर बाजार खुला है या नहीं ? आज सामान्य ट्रेडिंग नहीं होगी, लेकिन मुहूर्त ट्रेडिंग जरूर होगी.
यानी भले ही आम दिनों की तरह बाजार खुला नहीं रहेगा, लेकिन दिवाली के खास मौके पर एक स्पेशल ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जाएगा. इस परंपरा को लक्ष्मी पूजन के समय पर किया जाने वाला शुभ निवेश माना जाता है.
आज मुहूर्त ट्रेडिंग कब होगी?
BSE और NSE दोनों ने पहले से ही साफ कर दिया था कि 21 अक्टूबर 2025 को मुहूर्त ट्रेडिंग होगी, जो कि एक घंटे का छोटा लेकिन बहुत ही खास ट्रेडिंग सेशन होता है.
इस साल मुहूर्त ट्रेडिंग दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे तक होगी.इससे पहले 1:30 बजे से 1:45 बजे तक प्री-ओपनिंग सेशन होगा, जिसमें ट्रेडिंग की तैयारी होती है.



