शरण लेना मुश्किल शरणार्थियों के लिए ‘गोल्डन टिकट’ समाप्त करेगा ब्रिटेन, सुरक्षा और लाभों में होगी कटौती

लंदन: ब्रिटेन में अब शरण लेना मुश्किल होने जा रहा है.शरणार्थियों के लिए सुरक्षा में कटौती की जाएगी और शरण चाहने वालों के लिए स्वत: ही मिलने वाले लाभों को समाप्त किया जाएगा. लेबर पार्टी की सरकार ने शनिवार देर रात को यह घोषणा की है. सरकार ने अनियमित इमिग्रेशन को कम करने और कट्टर दक्षिणपंथियों का मुकाबला करने के उद्देश्य से यह घोषणा की है. डेनमार्क की शरण देने की सख्त प्रणाली की तर्ज पर यह घोषणा ऐसे वक्त में की गई है, जब प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर पर एंटी-इमिग्रेशन रिकॉर्म यूके पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता का दबाव है.
गृह मंत्री शबाना महमूद ने एक बयान में कहा, “मैं शरणार्थियों के लिए ब्रिटेन का गोल्डन टिकट समाप्त कर दूंगी.” हालांकि ब्रिटेन की रिफ्यूजी काउंसिल के प्रमुख ने सरकार को चेतावनी दी है कि ये उपाय लोगों को ब्रिटेन पहुंचने से नहीं रोकेंगे. साथ ही उन्होंने इस पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है.
शरणार्थी दर्जे की अवधि को किया जाएगा कम
वर्तमान में शरणार्थी का दर्जा लोगों को पांच साल के लिए मिलता है, जिसके बाद वे अनिश्चितकालीन प्रवास और आखिर में नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं. लेकिन महमूद के मंत्रालय यानी गृह मंत्रालय ने कहा कि वह शरणार्थी दर्जे की अवधि को घटाकर 30 महीने कर देगा.
इस सुरक्षा की “नियमित समीक्षा” की जाएगी और शरणार्थियों को सुरक्षित माने जाने पर अपने देश लौटने के लिए मजबूर किया जाएगा. मंत्रालय ने यह भी कहा कि इसका उद्देश्य उन शरणार्थियों को ब्रिटेन में दीर्घकालीन निवास के लिए आवेदन करने से पहले 20 साल तक प्रतीक्षा करवाना है, जिन्हें शरण दी गई है. वर्तमान में वे पांच साल बाद ऐसा कर सकते हैं.



