जॉब-एजुकेशन

JEE Main 7, 8 और 9 अप्रैल की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां से सीधे करें डाउनलोड

एनटीए ने जेईई मेन की शेष परीक्षा तारीखों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जेईई मेन परीक्षा 2 अप्रैल से शुरू हो चुकी है और यह 9 अप्रैल तक जारी रहेगी।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2025 के दूसरे चरण की 7, 8 और 9 अप्रैल को होने वाली परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। बीई/बीटेक (पेपर-1), बीआर्क और बीप्लानिंग (पेपर-2) में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा कई पालियों में होगी
उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

  • 7 अप्रैल: परीक्षा दो पालियों में होगी — पहली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक।
  • 8 अप्रैल: परीक्षा केवल दूसरी पाली में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित होगी।
  • 9 अप्रैल: पेपर 2A और 2B की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोनों पेपर की संयुक्त परीक्षा सुबह 9 बजे से 12:30 बजे तक होगी।

एडमिट कार्ड में जांचें ये जानकारियां
एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, जेंडर, कैटेगरी, पात्रता स्थिति, रोल नंबर, पेपर का नाम, आवेदन संख्या, परीक्षा केंद्र का नाम, तारीख और समय के साथ-साथ परीक्षा से जुड़ी गाइडलाइंस होती हैं।
ध्यान दें कि एडमिट कार्ड पर QR कोड और बारकोड जरूर दिखाई देना चाहिए। परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो आईडी कार्ड भी साथ लेकर जाएं।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका:

  1. jeemain.nta.nic.in वेबसाइट पर जाएं।
  2. होम पेज पर “JEE Main Hall Ticket” लिंक पर क्लिक करें।
  3. अपनी एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
  4. “Sign In” बटन पर क्लिक करें।
  5. एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा — इसे डाउनलोड कर प्रिंट कर लें।

अगर परेशानी हो तो कहां संपर्क करें?
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई समस्या हो तो आप एनटीए की हेल्पलाइन 011-40759000 पर कॉल कर सकते हैं या jeemain@nta.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं।

Related Articles

Back to top button