जॉब-एजुकेशन

JEE Main Final Answer Key और Result की तारीख घोषित, रिलीज के बाद हटाई गई थी Answer Key

एनटीए ने JEE Main की फाइनल आंसर-की और रिजल्ट की तारीख घोषित कर दी है। इससे पहले कल जारी की गई आंसर-की को अचानक हटाया गया था, जिसे अब दोबारा जारी किया जाएगा।

बीते दिन एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 2 की फाइनल आंसर-की जारी की थी, लेकिन कुछ ही देर बाद इसे वेबसाइट से हटा लिया गया। अब एनटीए इसे दोबारा जारी करने जा रहा है और इसके लिए तारीख भी घोषित कर दी है। साथ ही, रिजल्ट को लेकर भी अपडेट दिया गया है। जेईई मेन सेशन 2 की परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर नोटिस देख सकते हैं।

एनटीए के नोटिस में क्या जानकारी दी गई?
एनटीए ने अपने नोटिस में बताया है कि जेईई मेन 2025 सेशन 2 की फाइनल आंसर-की 18 अप्रैल को दोपहर 2 बजे जारी की जाएगी। वहीं, परीक्षा का परिणाम 19 अप्रैल को घोषित किया जाएगा।

आंसर-की क्यों हटाई गई थी?
एनटीए ने 17 अप्रैल को फाइनल आंसर-की अपलोड की थी, जिसे कुछ समय बाद बिना किसी स्पष्टीकरण के हटा दिया गया। इससे छात्र भ्रमित हो गए थे। बताया जा रहा है कि कई छात्रों ने आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए एनटीए को ईमेल कर आपत्ति जताई थी। संभवतः इन्हीं शिकायतों की वजह से आंसर-की अस्थायी रूप से हटाई गई।

परीक्षा तिथियां और अन्य जानकारी
जेईई मेन 2025 सेशन 2 की परीक्षा 2, 3, 4, 7 और 8 अप्रैल को पेपर 1 (बीई/बीटेक) के लिए आयोजित की गई थी। वहीं, 9 अप्रैल को पेपर 2ए (बी.आर्किटेक्चर) और पेपर 2बी (बी.प्लानिंग) की परीक्षा हुई थी। परीक्षा देशभर के 285 शहरों और 15 विदेशी शहरों में 531 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। प्रोविजनल आंसर-की 11 अप्रैल को जारी की गई थी, जिस पर उम्मीदवारों को 13 अप्रैल तक आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया गया था।

Related Articles

Back to top button