जॉब-एजुकेशन

NEET UG में OBC उम्मीदवार को BDS में प्रवेश के लिए कितने अंक चाहिए? जानिए यहां

नीट यूजी का रिजल्ट जून में किसी भी दिन जारी किया जा सकता है, ऐसे में एमबीबीएस के साथ बीडीएस व अन्य यूजी कोर्सों के कटऑफ भी जारी किए जाएंगे।

भारत में हर 10 में से 7 छात्र NEET की तैयारी करते हैं, और अधिकतर का सपना होता है सरकारी मेडिकल कॉलेज से MBBS करना। हालांकि कुछ छात्र ऐसे भी होते हैं जिनका लक्ष्य BDS, BAMS या BUMS जैसे कोर्स होते हैं। जैसे ही छात्रों को कटऑफ के अनुसार अंक मिलते हैं, वे फौरन किसी अच्छे मेडिकल कॉलेज में दाखिला ले लेते हैं। इस लेख में हम बात करेंगे कि BDS के लिए OBC उम्मीदवारों को कितने अंक लाने की जरूरत होती है।

BDS क्या है?

BDS यानी बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी, एक 5 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है जिसमें 4 साल क्लासरूम स्टडी और 1 साल की अनिवार्य इंटर्नशिप शामिल होती है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप दंत चिकित्सक बन जाते हैं। दांतों का इलाज महंगा होता है और अच्छे डेंटिस्ट की फीस भी काफी अधिक होती है, इसलिए यह प्रोफेशन भी कमाई के लिहाज से बेहद अच्छा माना जाता है।

OBC उम्मीदवारों के लिए BDS कटऑफ

अगर आप सरकारी मेडिकल कॉलेज से BDS करना चाहते हैं, तो वहां की फीस काफी कम होती है, इसलिए प्रतियोगिता भी ज्यादा होती है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस साल BDS के लिए NEET UG का कटऑफ 500 से नीचे रह सकता है। पिछली बार OBC वर्ग के लिए कटऑफ 161-127 अंक के बीच था, और इस बार यह 150-100 अंक के आसपास रहने की संभावना है।

कुछ प्रमुख राज्यों में BDS के संभावित कटऑफ (OBC वर्ग)

राज्य सरकारी कॉलेज (पर्सेंटाइल/अंक) प्राइवेट कॉलेज (पर्सेंटाइल/अंक)
दिल्ली 95-100 पर्सेंटाइल (280-300) 85-95 पर्सेंटाइल (240-280)
महाराष्ट्र 95-100 पर्सेंटाइल (280-300) 85-95 पर्सेंटाइल (240-280)
तमिलनाडु 90-95 पर्सेंटाइल (260-280) 80-90 पर्सेंटाइल (220-260)
कर्नाटक 90-95 पर्सेंटाइल (260-280) 80-90 पर्सेंटाइल (220-260)
उत्तर प्रदेश 85-90 पर्सेंटाइल (240-260) 75-85 पर्सेंटाइल (200-240)

Related Articles

Back to top button